शिवपुरीमप्र के कई जिले विकास की बाट जोह रहा है। आज भी महिलाओं व जवान लड़कियों को घर से बाहर खुले में शौच के लिए जाना पड़ता है। आपको जानकर हैरानी होगी कि पीएम मोदी के अथक प्रयास के बावजूद कई हुक्मरानों को इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि गांव का संपूर्ण विकास आवश्यक है।


मुखिया से जिला प्रशासन तक अनदेखी कर रहे हैं। पोहरी जनपद के अन्तर्गत आने बाली ग्राम पंचायत जरिया कला मे हित ग्राही आज भी शौच के लिए जाते है बाहर। ग्राम पंचायत खरई डावर,बूडदा ,सॉपरबाडा,गोवरा,मकलीजडा़,आदि ग्राम पंचायत के लोग बाहर शौच के लिए जाने को मजबूर है हित ग्राहीयो का कहना है कि नही सुनते सरपंच व सचिव तथा सॉपरबाडा ग्राम पंचायत का शौचालय का डाटा ही नही आ रहा है। जरिया कला के सरपंच का कहना ही हम क्या करे बनवा देगे ।पीएम मोदी जी गांव गांव सड़क बिजली पहुंचाने में लगे हैं तो वहीं पहली स्वच्छता अभियान शौचालय अभियान आज भी लोगों के पहुंच से दूर है सिर्फ प्रशासन की लापरवाही से। स्वच्छ स्वस्थ व संपूर्ण विकास तभी संभव है जब प्रशासन की मजबूत इच्छाशक्ति हो। ःअनुभवी आंखें न्यूज के लिए नवल किशोर मोदी की रिपोर्ट

loading...