मधेपुरा(संवावदाता संजीव कुमार) – मधेपुरा स्थित बीएनएमयू परिसर में शनिवार को संयुक्त छात्र संगठन के चरणबद्ध आंदोलन बीएनएमयू बचाओ भविष्य बचाओ के दूसरे चरण के सातवें दिन छात्र महापंचायत का आयोजन छात्र लोजद के अरुण कुमार के संचालन और एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव के अध्यक्षता में किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक परमेश्वरी प्रसाद निराला, भारतीय पिछड़ा शोषित संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार, राजेंद्र प्रसाद यादव, रंधीर राणा, प्रभात रंजन, शिवनारायण सादा, शम्भू शरण भारतीय, सुमन सौरभ, सुमन यादव, निशांत कुमार, हरिश्चंद्र मंडल, सुभाष पासवान, मो. आलम ने एक स्वर में कहा कि छात्रों की मांंग जायज है। जिसपर कुलपति को सकारात्मक पहल करना चाहिये। लेकिन विवि प्रशाषन की चुप्पी इनकी संवेदन हीनता को दर्शाता है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। हमारे प्रतिनिधिमंडल कुलपति से वार्ता करेंगे। अगर कोई सकारात्मक पहल विवि प्रशाषन द्वारा नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन होगा। जिसको यहांं के आम-आवाम पूरी समर्थन के साथ तन, मन और धन से संयुक्त छात्र संगठन के साथ रहेगा। मौके पर सहरसा के प्रतिनिधि के रूप में छात्रनेता प्रभात यादव और सूपौल के लोजद के जिलाअध्यक्ष ई. विद्याभूषण ने सम्मिलित रूप से कहा कि हमलोग संयुक्त छात्र संगठन के साथ है और चरणबद्ध आंदोलन में पूरी ताकत के साथ रहेंगे और सहरसा और सूपौल में पूरी ताकत के साथ विवि प्रशाषन का विरोध किया जायेगा।अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एनएसयूआई जिलाध्यक्ष निशांत यादव कार्यक्रम में शामिल होने और आंदोलन को समर्थन देने के लिये सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं, बुद्धिजीवियों को धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

छात्र महापंचायत में मौके पर छात्र राजद के सोनू यादव, जापानी यादव, नवनीत यादव, रूपेश यादव, ईसा असलम, नीतीश यदुवंशी, बाबू साहब, ऋषिकेश विवेक, लोजद के रविशंकर कुमार, शशि कुमार, राजेश, जिलाध्यक्ष सज्जन, आशीष, गुड्डू, मनखुश, बीभीएम राहुल पासवान, मोहन कुमार, ललटू कुमार, शिवशंकर कुमार, भवेश कुमार समेत दर्जनों छात्र उपस्थित थे। updated by gaurav gupta

loading...