मधेपुरा- जिले में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस का पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर स्कूली बच्चों के द्वारा आकर्षक प्रभात फेरी निकाली गई। जबकि स्टेडियम में मुख्य समारोह में जिलाधिकारी ने झंडोत्तोलन कर आम लोगों से विकास में भागीदारी की अपेक्षा की।

जिला मधेपुरा के व्यवहार न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मन मोहन शरण लाल ने तिरंगा फहरा कर राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता अर्पित की।भू0 ना0 मंडल विश्वविद्यालय में कुलपति डॉ अवध किशोर राय ने झंडोत्तोलन करते हुए कहा कि छात्र, अभिभावक, शिक्षक और कर्मचारी सभी के सहयोग से ही विश्वविद्यालय आगे विकास करता रहेगा।

बच्चों की प्रभातफेरी रही सर्वाधिक आकर्षक जिले के निजी एवं सरकारी स्कूलों के बच्चों ने सुबह होते ही शानदार प्रभात फेरी का आयोजन कर आम लोगों का ध्यान आकर्षित कराया। मुख्य सड़क पर निकाली गई प्रभात फेरी में तिरंगा झंडा और विभिन्न आकर्षक परिधानों से सजे छात्र छात्राओं की प्रभात फेरी देखते ही बनती थी। प्रतियोगी प्रभात फेरी होने के कारण स्कूली बच्चों ने एक से बढ़कर एक साज सजावट के साथ प्रभात फेरी में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। इस बार आयोजन के बाद प्रथम पुरस्कार निजी विद्यालय वर्ग में होली क्रॉस स्कूल को मिला। जबकि जितेंद्र पब्लिक स्कूल को द्वितीय और ब्राइट एंजेल स्कूल को तृतीय पुरस्कार दिया गया। सरकारी विद्यालय वर्ग में प्रथम पुरस्कार आदर्श मध्य विद्यालय भिरखी बाजार को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार अधिक लाल मध्य विद्यालय को और तृतीय पुरस्कार राजकीय कन्या मध्य विद्यालय को जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया।
इस बार स्टेडियम मैदान में जिले के प्रभारी मंत्री विजेंद्र नारायण यादव को झंडोतोलन करना था। लेकिन किसी कारणवश वे नहीं आ सके और जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने झंडोत्तोलन किया ।

इस अवसर पर उन्होंने जिले के अमर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मधेपुरा से संजीव कुमार की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...