मऊरानीपुर (झाँसी) – नगर मऊरानीपुर में रेल्वे स्टेशन पर दो प्लेटफॉर्म क्यों न बन गये हो लेकिन पूर्व समय से ही एक का एक ही प्लेटफार्म अपनी गरिमा दिखाते चला आ रहा है। इसका कारण है कि पूर्व की सरकार में जो दूसरा प्लेटफार्म जिस इंजीनियर की नाप तोल से जमीन को नापा गया था। वह भी अनदेखी जैसा कार्य लोगों के सामने आया था । प्लेटफॉर्म बनने के समय तो लोगों में खुशी का माहौल दिखलायी देता था। लेकिन जैसे ही दूसरा प्लेटफॉर्म बनकर तैयार हुआ तो नगर के लोगों के साथ रेल यात्रा करने वाले लोगों के दिल व दिमाग में मातम की स्थिति पैदा देखी गयी थी और आज भी देखी जाती है। कारण कि जो पूर्व की सरकार में दूसरा रेल्वे प्लेटफॉर्म बनाया गया वह बनाया तो गया था लोगों की समस्या दूर करने के लिये लेकिन वह समस्या की समस्या ही बनकर रह गया। जो प्लेटफॉर्म और पटरी में काफी दूरी हो जाने से रेल्वे का संचालन नही हो पाया और दूसरा प्लेटफॉर्म अछूता का अछूता ही रह गया। और रेल्वे कर्मचारियों की आवाज गाडी के प्लेटफार्म नम्बर एक पर आने की आवाज कई वर्षो से सुनने के साथ आज भी बरकरार स्थिति में देखी जाती है। इस प्रकार की गम्भीर समस्या की स्थिति पर नगर मऊरानीपुर के लोगों ने वर्तमान सरकार का ध्यान गम्भीरता पूर्वक आकृष्ट कराया है। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर ।updated by gaurav gupta