झांसी। मऊरानीपुर नगर पालिका परिषद के सभागार में सदन की बैठक हरिश्चन्द्र आर्य अध्यक्ष की अध्यक्षता एवं श्रीमती कल्पना शर्मा अधिशासी अधिकारी की उपस्थिति में सद्भावना पूर्ण माहौल में सम्पन्न हुयी। जिसमें नगर के सफाई ,विकास, वृक्षारोपण , निर्माण कार्य, प्रान्तीय मेला जलबिहार महोत्सव 2018

से सम्बन्धित कुल 41 प्रस्तावों की स्वीकृति प्रदान की गयी। सदन द्वारा प्रान्तीय मेला जलबिहार महोत्सव 2018 जो कि आगामी माह के दिनांक 20 सितम्बर 2018 से प्रारम्भ हो रहा है। मेले को ऐतिहासिक बनाये जाने के क्रम में सदन द्वारा अखिल भारतीय विराट विमान सम्मेलन संयोजक श्री गहोई वैश्य नवयुवक सेवा मण्डल मऊरानीपुर, मेला उद्घाटन/ अखिल भारतीय सांस्कृतिक कार्यक्रम संयोजक श्रीमती आशा साहू पार्षद, अखिल भारतीय भगवती जागरण संयोजक राजेश बिलाटिया पार्षद, अखिल भारतीय बुन्देलखण्ड राई संयोजक बृजेन्द्र यादव पार्षद, अखिल भारतीय दंगल संयोजक मुहम्मद मुस्तफा पार्षद, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन संयोजक हरीमोहन दुबे पार्षद, अखिल भारतीय जबाबी कीर्तन संयोजक सेहन लाल श्रीवास एवं हितेश राजपूत पार्षद, अखिल भारतीय संगीत सम्मेलन संयोजक फिरेज एवं श्रीमती तारा देवी पार्षद, ब्रहमा कुमारी ईश्वरीय सद्भावना, कृष्ण लीला व प्रवचन संयोजक ब्रहमा कुमारी बी. के. चित्रा, संत निरंकारी सत्संग व भजन संयोजक कृष्ण कुमार सोनी निरंकारी, अखिल भारतीय लोकसंध्या एवं लोकनृत्य संयोजक श्रीमती मिथला देवी पार्षद, अखिल भारतीय ओल्ड स्वीट नाइट श्रीमती

ममता राय पार्षद, अखिल भारतीय लोकगीत एवं लोकनृत्य संयोजक संगीता तिवारी पार्षद, अखिल भारतीय जब्बाबी कब्बाली संयोजक रहमान पार्षद, अखिल भारतीय स्वीट नाइट श्रीमती फूला देवी एवं मनोज कुशवाहा पार्षद, अखिल भारतीय रामचरित्र मानस सम्मेलन संयोजक श्री श्री 108 श्री बाबा रामदास ब्रहम्चारी कार्यक्रमों के साथ संयोजकों की स्वीकृति प्रदान की गयी। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव क्राइम रिपोर्टर मऊरानीपुर ।

loading...