छातापुर(सुपौल) – मिडिल स्कूल प्रांगण में रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सुशील प्रसाहद कर्ण ने की। इसमें कोशी महासेतु का नाम अटल महासेतु करने के लिये चलाये जा रहे हस्ताक्षर अभियान की सफलता पर चर्चा की गयी।
इसके साथ ही पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर भी विचार विमर्श किया गया। बिधायक नीरज कुमार सिंह बबलू ने कहा कि कोशी महासेतु का नाम अटल महासेतु रखे जाने की मांग को लेकर पंचायत से एक हजार हस्ताक्षर देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने पार्टी समेत आमजनता के लिए कई सराहनीय कार्य किये है। उनको कार्यों को कभी भुलाया नही जा सकता है। उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी विकाश की नींव रखने का भी कार्य देश के लिए किया है। उन्होंने कहा कि अटल जी को सच्ची श्रधांजलि उनके नाम से कोशी महासेतु के नामांकरण से ही होगा। इसको लेकर उन्होंने कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक हस्ताक्षर प्रखंड क्षेत्र से करवाकर देने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि अटल जी के कार्य से सभी खुश थे। उनकी नाम से कोशी महासेतु हो इसको लेकर सभी मे खुशी है। उन्होंने बताया कि कोशी से इस मांग को लेकर 1 लाख लोगों के हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र पीएम नरेंद्र मोदी को समर्पित करेंगे। उन्होंने बताया कि इस हस्ताक्षर अभियान ने सभी लोगों के डिटेल समेत संपर्क नंबर भी दर्ज करना अनिवार्य है। इसके साथ ही उन्होंने चुनावी मुद्दा पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की कल्याणक योजनाओं को कार्यकर्ता जन जन तक पहुचाने का कार्य करे। उन्होंने कार्यकर्ताओं को अपने पंचायत की सनस्यओं को भी चिन्हित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अब पार्टी के लिए समर्पित बनकर कार्य करने में जुट जाएं। उन्होंने कहा कि ससमय जागरूक होने से कामयाबी जरूर मिलती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को युवाओं के सहयोग से पार्टी के कार्यों की चर्चा आमजनता तक करवाने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने सभी पंचायत अध्यक्षों को नयी जिम्मेवारी का बोध कराते हुए कहा कि पंचायत अध्यक्ष के साथ ही उन्हें शक्तिकेन्द्र अध्यक्ष का भी दायित्व सौंपा गया है। बैठक में कई कार्यकर्ताओं ने अपने अपने पंचायत की समस्याओं से बिधायक को अवगत कराया। इसमें रामपुर पंचायत के सिद्दीकी चौक की सड़क और विद्यालय बनवाने की मांग, लक्ष्मीनिया पंचायत के गेरा नदी पर पुल का निर्माण , मोहनपुर के ग्रामीण बैंक के सीएसपी से हो रही फर्जी निकाशी मामलें की जांच करवाने की मांग आदि शामिल है। कार्यक्रम को राघवेन्द्र झा राधव, शालीग्राम पांडेय, केशव कुमार साह, संजीव कुमार भगत, पवन हजारी, सूरज चंद प्रकाश, शिव कुमार भगत, मिश्री लाल सरदार आदि ने भी संबोधित किया। मौके पर मिडिया प्रभारी राम टहल भगत, शंकर सहनी, गौरी शंकर भगत, रमेश कुमार मुखिया, अरविंद राय, पप्पू मुखिया, ओम प्रकाश मंडल, अजय सिंह, संतोष सरदार, युगेश्वर सिंह, राज कुमार झा, हरेराम चौधरी, रवि कांत रवि, मुन्ना कुमार,चंद्र देव प्रसाद, विवेकानंद मेनन, मंजू देवी, दिलीप सिंह, शत्रुधन शर्मा, राजा भगत आदि थे। रिपोर्ट – संजय कुमार भगत, updated by gaurav gupta