मऊरानीपुर (झाँसी)- भारतीय किसान यूनियन (भानु) के तत्वाधान में प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन की कडी में मऊरानीपुर गुरसरांय रोड पर किशोरपुरा सिया मातन के मन्दिर के सामने रोड के किनारे किसानों का जंगी प्रदर्शन हुआ।
धरने की अध्यक्षता ग्राम प्रधान बारे लाल कुशवाहा किशोरपुरा ने की। गाँव के किसान लल्लूराम पाल ने कहा कि सूखा राहत नही मिली और हमारी उम्र 66 वर्ष है लेकिन पेंशन आज तक नही मिली है। किसान हरिदास यादव ने कहा कि साहब मै जिन्दा हूँ और मुझे मृतक घोषित करके मेरी पेंशन खत्म कर दी। जानकी प्रसाद ने कृषि कार्ड का बीमा नही मिला बताया। जिला सहकारी समिति रेवन बीमा कम्पनियों की लापरवाही के चलते किसान परेशान है। किसान अमान सिंह ने बताया कि लखेरी बाँध से निकला किशोर पुरा नाला मन्दिर से चार सौ मीटर पीछे अगर चैकडैम बना दिया जाये। तो 100 से 150 एकड जमीन की सिंचाई हो सकती है। 2 से 3 लाख में चैकडेम बन जायेगा। शासन इस पर गौर करे। प्रधान बारे लाल कुशवाहा ने बताया कि किसानों को बिजली कम मिलने से किसान पलेवा नही कर पा रहा है। सोसायटी में खाद न मिलने से किसान ब्लॉक में खाद ले रहा है । 1500 रुपये बोरी लेने को मजबूर है। पानी सिंचाई हेतु सरकारी ट्यिवेल लग जाये तो किसानों को राहत मिल जाये। भाकियू (भानु) के प्रदेश व्यापी धरना प्रदर्शन के चौथे दिन भी स्थिति वही देखी गयी। किसानों की माँग है किसानों का सभी प्रकार का सरकारी ऋण माफ किया जाये। देश को अन्न खिलाने वाले किसान वृद्व हो गये अब खेती करने लायक हड्डियों में जान नही बची है। उन 60 वर्ष के ऊपर के किसानों को 5 हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन दिया जाये। सीमा पर जवान और प्रलिस अगर शहीद होते है। तो उनके परिवार को पाँच करोड मुआवजा एवं परिवार में सरकारी नौकरी दी जाये। किसान आयोग का गठन किया जाये। किसानों को उनकी फसलों का बाजिब दाम दिया जाये। बुन्देलखण्ड के किसानों की फसलों को अन्ना जानवरों से बचाया जाये और हर न्याय पंचायत स्तर पर गौशाला का निर्माण कराया जाये। रवि फसल बुआई का समय किसानों को बिजली, पानी, खाद, बीज समय पर उपलब्ध कराये शासन । जिससे किसान समय पर खेतों में बुआई कर सके। इस मौके पर धरने पर बैठें किसानों में बुन्देलखण्ड अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार, बारे लाल कुशवाहा, प्यारे लाल बेघडक, रामाधार निषाद, दौलत रामआर्य, किशोरी यादव, राजेश गुप्ता, सतेन्द्र भदौरिया, लक्ष्मी प्रसाद कुशवाहा, हरिदास यादव, केशवदास पांचाल, बाबू लाल, सुन्दर लाल अहिरवार, जानकी प्रसाद , बृजलाल अहिरवार, रामिंसंह अहिरवार, कन्हैया लाल अहिरवार, मोहन लाल , कंवुर लाल पाल, रामप्रसाद, द्वारिका प्रसाद, अमान सिंह, परमानन्द, रामकुमार , नारायण पाल, बीरेन्द्र , परम सुख अहिरवार, के साथ महिला किसानों में कमला देवी, कमला स्यावरी बाई, रुकमणी, पुष्पा आदि सैकडों पुरुष एवं महिला किसान मौजूद रहे। इस मौके पर टोडीफतेहपुर थाना का पुलिस बल भी मुस्तैद देखा गया। संचालन सर्वेश नायक ने किया। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर ।updated by gaurav gupta