मऊरानीपुर (झाँसी) – भारतीय किसान यूनियन के तत्वाधान में किसानों की बैठक पूर्व विधायक प्रागीलाल अहिरवार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। बैठक में किसानों की ज्वलन्त पूर्ण समस्याओं पर चिन्तन – मन्थन हुआ। यूनियन के जिलाध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि किसानों की समस्या हल नही हो रही है। इसलिये किसान परेशान होकर 8 अक्टूबर दिन सेमवार को तहसील प्रांगण मऊरानीपुर में किसानों की समस्याओं को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा। यूनियन के बुन्देलखण्ड अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने कहा कि किसान की फसल उर्दा, मूँग, तिली की फसल नष्ट हो गयी । जिसमें जिम्मेदार अधिकारी ईमानदारी से सर्वे करके किसानों की फसलों की क्षतिपूर्ति शासन द्वारा कराये। जिससे किसान आने वाली फसल की ढंग से बुआई कर सके। बैठक की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक ने कहा कि किसान कई सालों से ओलावृष्टि, अतिवृष्टि, सूखा बरसात से परेशान होकर आत्महत्या कर रहे है। किसानों की सूनने वाला कोई नही है। इसलिये किसान मजबूर होकर धरना प्रदर्शन को बाध्य है। किसानों की माँगें पूर्ण नही होती तो किसान रोड पर उतरकर आन्दोलन करेगा। जिसकी जिम्मेदारी शासन की होगी। बैठक में उपस्थित आयुष श्रीवास (युवा शक्ति अध्यक्ष), लक्ष्मी प्रसाद कुशवाहा, प्यारेलाल बेधडक, तुलसीदास नेता, रामाधार निषाद, संतराम (गुढा), शमीम खान, पंचम लाल रोरा, भगवान दास बुनकर भदरवारा, अच्छे लाल, बालादीन कुशवाहा, सतेन्द्र सिंह भदौरिया, हरीराम , सुरेन्द्र सिंह रोरा, प्रमोद, रामपाल , पप्पू, संदीप, प्रकाश चन्द्र अहिरवार , विश्वनाथ, भूपेन्द्र सिंह परिहार धवाकर आदि किसान उपस्थित रहे। रिपोर्ट_सौरभ भार्गव अनुभवी आँखें न्यूज मऊरानीपुर । updated by gaurav gupta