*बुग्गावाला हरिद्वार*
जिला हरिद्वार के बुग्गावाला क्षेत्र के ग्राम तेलपुरा में प्रधान मंत्री द्वारा चलाई जा रही *प्रधानमंत्री आवासीय योजना* का लाभ पात्र लोगों को नहीं मिल पा रहा है *अनुभवीआँखें न्यूज की टीम* ने तेलपुरा गांव का सर्वेक्षण किया जिसमें युवक तेजपाल सिंह का नाम BPL सूची में दर्ज है तथा BPL कार्ड धारक है जो वर्तमान में झोपड़ी में रहता है और बरसात

में झोपड़ी टपकती रहती है बार-बार आग्रह करने के बाद भी ग्राम *प्रधान राशिदा बेगम* ने उनकी ओर कोई ध्यान नहीं दिया आरोप है कि ग्राम प्रधान ने पक्षपात करते हुए अपात्र लोगों के आवास बनवाने के लिए नामों की लिस्ट भेज दी कुछ लोगों के मकान तो बन चुके हैं लेकिन तेजपाल सिंह आज भी शासन प्रशासन की ओर से मदद की आस में है क्या इस तरह के प्रधान तुष्टिकरण की राजनीति के कारण पात्र लोगों को इसी तरह का जीवन यापन करना पड़ेगा *जहां अपात्र लोग पैसे के बल पर सरकारी आवास का लाभ कमाने में कोई कसर नहीं छोड़ते* यदि गांव में आकर

देखा जाए तो ऐसे तेजपाल जैसे अनेकों ग्रामीण मजदूर है जिनको *प्रधानमंत्री आवास योजना* के तहत पक्के मकान आवंटित होने चाहिए लेकिन प्रधानों की मनमानी के कारण ऐसे पात्र लोगों के आवास नहीं बन पाते क्या यह लोग समाज का हिस्सा नहीं है बेरोजगारी अशिक्षा के कारण यह लोग अपनी आवाज को शासन प्रशासन तक नहीं पहुंचा पाते जिस कारण इस तरह के ग्रामीण आज भी नरक तुल्य दुखों को भोग रहे है
*✍रिपोर्ट आकाश सैनी*

loading...