मुरलीगंज(संवावदाता चंचल कुमार) – गोल बाजार स्थित वार्ड नंबर 8 निवासी अजय ऋषि देव पिता प्रकाश ऋषि देव मुरलीगंज वार्ड नंबर आठ निवासी दोपहर बाद 2:00 बजे दिन में बैगा नदी के पूर्वी तट शहर की ओर बगीचे के पास कहीं से काम कर लौट रहे थे ।उसी क्रम में पैर हाथ धोने के लिए नदी के किनारे पहुंच गया ।पैर हाथ धोने के क्रम में युवक फिसलने से पानी में डूब गया नदी के किनारे बाकी कपड़े रखे होने के कारण लोगों ने शोरगुल प्रारंभ किया ।एक व्यक्ति के नदी में डूबने की सूचना प्रखंड के मौके पर इस प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन कुमार चौधरी अंचल अधिकारी शशी भूषण कुमार एवं थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर जयप्रकाश चौधरी को दी ।मौके पर पहुंचकर तीनों अधिकारियों ने डूबे हुए व्यक्ति की तलाश करवानी प्रारंभ की खोजवाने हर संभव प्रयास किया 2 घंटे तक स्थानीय गोताखोरों द्वारा गहन छानबीन के बाद डूबे हुए व्यक्ति की लाश खोजी जा सकी ।
डूबा व्यक्ति प्रकाश ऋषिदेव अपने पीछे अपनी पत्नी आशा और 4 बच्चों को छोड़ गया । जिसमें तीन लड़के क्रमशः 12 वर्ष 6 वर्ष 5 वर्ष और एक लड़की जिसकी उम्र 3 साल अपने पीछे छोड़ गया ।मौके पर मौजूद अंचल अधिकारी शशिभूषण कुमार ने बताया कि तत्काल वार्ड नंबर 8 के पार्षद प्रतिनिधि भानु पाल द्वारा कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत सहायता राशि दी गई है । पुनः लाश को पंचमनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आपदा विभाग द्वारा प्राधिकृत चार लाख राशि देने के लिए कार्रवाई की जाएगी मौके पर वार्ड पार्षद दिनेश मिश्रा, विकास आनंद ,विश्वजीत कुमार और पिंटू मुखिया आदि मौजूद थे। updated by gaurav gupta