गया(संवाददाता धीरज गुप्ता) – बीटीएमसी के लाइब्रेरी में बीटीएमसी के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में बोधगया मंदिर प्रबंधकारिणी समिति बीटीएमसी की बैठक हुई। बैठक में खास करके बुद्ध जयंती आयोजन पर विशेष चर्चा हुई है इस बार बुद्ध जयंती 18 मई 2018 को मनाया जाएगा और इस अवसर पर कालचक्र में बुद्ध जयंती आयोजन को विशेष आकर्षक बनाने पर निर्णय लिया गया और निर्णय लिया गया कि इस वर्ष बुद्ध जयंती के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया जाएगा,जो विशेष तरह का होगा और इन सारे कार्यक्रम को बीटीएमसी के मेल पर पहले से ही डाल दिया जाएगा और जिससे कि अंतरराष्ट्रीय देशों को पूर्व में अयोजित कार्यक्रमों का पता चल जाए और अधिक से अधिक लोग इस कार्यक्रम में शिरकत कर सकें और इस अवसर पर कालचक्र मैदान को विशेष रूप से सजाने का निर्णय लिया गया है इस बार जो विशेष बात होगी वह यह कि जितने भी श्रद्धालु कालचक्र मैदान में भाग लेंगे और उनके लिए निःशुल्क भोजन और आवासन की विशेष सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी साथ ही स्टेशन से बोधगया तक फ्री बस सर्विस दी जाएगी जो बुद्ध जयंती के 2 दिन पहले से और 2 दिन बाद तक इस सुविधा को जारी रखा जाएगा और इस अवसर पर यदि कोई श्रद्धालु मेडिटेशन करना चाहते हैं तो रात्रि में कुछ देर के लिए उन्हें यह सुविधा भी प्रदान की जाएगी और महाबोधि मंदिर के लाइटेनिंग का कार्य जो मैक्स एजेंसी को दिया गया है उसे भी बुद्ध जयंती के पूर्व कार्य पूर्ण कर समाप्त कर देने का निर्देश दिया गया है बीटीएमसी के कर्मचारियों को विशेष सुविधा मुहैया कराने पर भी चर्चा हुई और बीटीएमसी के सभी नियमित कर्मचारियों का वेतन पुनरीक्षण (पे रिवीजन) किया गया एवं उल्लेखनीय है कि वर्ष 2008 के बाद बीटीएमसी के नियमित कर्मियों का वेतन पुनरीक्षण नहीं किया गया और आज इसे अनुमोदित भी कर दिया गया और इसके अनुसार प्रत्येक कर्मी के वेतन में 40% तक का इजाफा होगा और 01 अप्रैल 2019 से उन्हें इसका लाभ मिलेगा और साथ ही बीटीएमसी के दैनिक मजदूर हैं और जो एक निर्धारित अवधि तक कार्य कर चुके हैं उनकी सुविधा में बढ़ोतरी को लेकर पर भी चर्चा हुई है उन्हें नियमित करने और उनकी मजदूरी पुनरीक्षण करने पर भी चर्चा हुई और एक खास बात जिसपर आज निर्णय लिया गया वह है कि बीटीएमसी के कर्मियों के लिए एक बीटीएमसी वेलफेयर फंड अनुमोदित किया गया एवं इस फंड का उपयोग बीटीएमसी के कर्मियों के कल्याण के कार्य में किया जाएगा और इस बैठक में बीएमसी के सचिव एन दोरजे,सदस्य डॉ अरविंद सिंह,महास्वेता महारथी, बोधगया मठ के महंत रमेश गिरी, कृष्णा मांझी और सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा,भंते धम्मा धीरो उपस्थित थे।updated by gaurav gupta