जहानाबाद/बिहार(संवाददाता अनिल कुमार गुप्ता) – जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम के तहत अपीली 1य वादों की सुनवाई की गयी।‌

जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम के अपील से संबंधित कुल 31 मामलें जिला पदाधिकारी के समक्ष आएं, जिनमें 17 मामलों में आदेश पारित करते हुए निष्पादन कर दिया गया।

शेष 14 परिवादों में स्थल जांच करते हुए तथ्यात्मक एवं आत्मभारित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने हेतु विभिन्न लोक प्राधिकारों को अगली निर्धारित तिथि को उपस्थित होने का निदेश दिया गया। सुनवाई में ज्यादातर मामलें भूमि विवाद, अतिक्रमण, आँगनबाड़ी, विद्युत, नल जल योजना इत्यादि से संबंधित थें।

लोक प्राधिकार के रूप में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस,अंचल अधिकारी काको, मखदुमपुर, सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

updated by gaurav gupta 

loading...