बनमनखी।अनुमंडल के सोम व शुक्र बाजार खासकर मवेशीहाट के रुप में मशहूर इस बाजार में तब अफरातफरी मच गई जब दिल्ली के एनजीओ  के नीलू गुप्ता ने आधी रात को छापेमारी कर दी। सैकडों

बरामद पशु:खानापूर्ति

मवेशियों की वीडियो बनाने के बाद अधिकारियों को तलब किया। मौके पर एसडीएम व डीएसपी समेत अन्य पशु अधिकारी भीपहुंच गए। बताया जाता है कि आननफानन में पशुओं को  हटा दिया गया जबकि लगभग एक दर्जन मवेशी थाना लाया गया है। आपको बता दें कि कुछदिनों पहले बिहार के रानीगंज में छापेमारी कर नीलू गुप्ता ने 90 मवेशियो को बरामद किया था। सूत्रों के मुताबिक जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक

बरामद मवेशी

ने बनमनखी के अधिकारियों को तलब कियाहै। बहरहाल यह विचारणीय है कि एनजीओ दिल्ली के पहल पर खानापूर्ति की जा रही है पर यही कारर्वाई हाट से सटे अनुमंडल पदाधिकारी व पुलिस ने पहले क्यों नहीं

सभी अधिकारीगण

किया? पर्यावरण व पशु क्रूरता संरक्षण के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे यह मामला क्या अमलीजामा पहनता है यह देखना दिलचस्प होगा। ःःअनुभवीआंखें  न्यूज ब्यूरो

loading...