बिहार:- सरकार जंहा सर्व शिक्षा अभियान के तहत सभी बच्चो को शिक्षा व अन्य जरुरी सुविधाएं देने की बात कर ह्री है तो कटिहार में इसकी उलटी गंगा बह रही है ,सरकार सब पढ़े सब बढे का नारा देती नहीं थक रही है लेकिन कटिहार में इसकी उलटी तस्वीर दिख रही है ! यूँ तो सरकार ने कई मुहीम शुरू की जिसमे बच्चों की शिक्षा को लेकर बात कर रहे है पर कई ऐसी जगह है जंहा बच्चे इन सभी चीज़ो से वंचित है ! कटिहार के कड़वा प्रखंड में में सरकारी मदरसे का है बुरा हाल , बच्चो न तो मिल रही है बैठने की सुविधा न ही मिल रही है मिड -डे-मिल , अगर ऐसा ही चलता रहेगा तो कैसे चलेगा कैसे हमारा भविष्य जो की इन बच्चो को बताया जा जाता है वो कैसे आगे बढ़ेगा , शिक्षक जब प्रखंड के पदाधिकारी के पास जाते है तो वो टाल मटोल कर भेज देते है , इस मुद्दे को गंभीरता से नहीं लेते ! ये मुद्दा बड़ा गंभीर है इस पर विचार विमर्श बेहद जरुरी है !अनुभवी आँखें न्यूज़

loading...