बिहारीगढ़ (सहारनपुर) :- बढ़ती दुर्घटनाओं को मद्दे नज़र रखते हुए आज कस्बा बिहारीगढ़ में बुधवार के दिन पूरे जिले में सीट बेल्ट और हेलमेट को लेकर पुलिस ने अभियान चलाया। जिसमें कई लोगों के चालान काटे गए तथा पूरे इलाके में सघन चेकिंग रही। दूसरी तरफ कार चालकों ने सीट बेल्ट नहीं लगाने पर जुर्माना भरा। तेज तर्रार एसआई सुदेश कुमार ने बुग्गावाला तिराहे पर सघन चेकिंग की। इस दौरान उन्होंने कई दोपहियां वाहन वालों को रोका जिन्होंने हेलमेट नहीं लगा रखा था। उनका चालान काटा गया। इसके अलावा कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने अपनी गलती मान ली और जुर्माना भरा। इसके अलावा कई कार चालको को सीट बेल्ट लगाने के बारे में भी समझाया एसआई सुदेश कुमार ने टीम के साथ मिलकर कस्बे में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दर्जनों कार चालकों का चालान भी किया गया जिसमें करीब 6000 हजार राशि का शमन शुल्क वसूल किया गया ! वही SI सुदेश कुमार का कहना है की इस अभियान से लोगो में जागरूकता फैलेगी और नियमो के उलघंन में कमी आएगी और उन्हें मानने के लिए बाध्य रहेंगे जंहा इनसब से दुर्घटनाओं की संख्या में कमी आएगी ! अनुभवी आँखें न्यूज़ के लिए सुनील जायसवाल के साथ मनोज काम्बोज रिपोर्ट

loading...