थाना बडगांव क्षेत्र के गांव लुकादडी में दिनेश पुत्र ओमप्रकाश की पकी खड़ी 8 बीघा गेहूं की फसल पर बिजली का तार गिरने से आग लग गई इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में रोज हो रही हैं कुछ दिन पहले भी सुचेत पुत्र ओमपाल की फसल भी बिजली के तार गिरने से जलकर खाक हो गई थी इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं जिसमें पशु और फसल दोनों तबाह हो चुके हैं ऐसी ही एक घटना आज हुई लेकिन विद्युत विभाग के अधिकारी इस तरह की घटनाओं को जानबूझकर अंजाम दे रहे हैं जबकि किसानों ने कई बार विद्युत विभाग के अधिकारियों को जर्जर हुए तारों के बारे में अवगत कराया लेकिन विद्युत विभाग के आला अधिकारी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं किसानों ने फिटर किशनपुरा के लाइनमैन को भी कई बार सूचना दी लेकिन लाइनमैन शराब के नशे में मस्त रहता है क्या ऐसे ही किसानों की मेहनत बेकार होती रहेगी क्या ऐसी ही लापरवाही किसान का भविष्य बनाएगी एक तरफ देश के प्रधानमंत्री मोदी जी किसानों को खुशहाल जीवन देने की बात करते हैं क्या ऐसे ही बनेगा भारत का किसान खुशहाल आखिर कब टूटेगी विद्युत विभाग के अधिकारियों की नींद या अधिकारियों को है किसी बड़े हादसे का इंतजार
अनुभवी आंखें न्यूज़ के लिए अंकित कुमार के साथ कैमरामैन दीपक कुमार की रिपोर्ट !

loading...