नई दिल्ली ।रोहिणी के नरेला में दुकान का शटर उखाड़ कर किया लाखो के सामान पर हाथ साफ ।स्थानीय लोगों में भय व्याप्त। नरेला में सफियाबाद रोड पर कार असेस्सरीज की दुकान में लाखों की चोरी । दुकान में लगे थे कैमरे लेकिन शातिर चोर डी वि आर को भी साथ ले गए । नरेला में चोरी अब आम बात हो गयी है कुछ दिन पहले भी नरेला में चार पांच दुकानों में चोरी की गयी थी।

आज फिर एक दुकान में चोरी हो गयी । आखिर कब तक चलेगी ये चोरियां । दो दिन पहले मार्कीट मे सरेराह दो भाइयो को गोली मारी गई । और अब शटर तोड़ कर चोरी। स्थानीय दुकानदारों में असुरक्षा की भावना घर कर गई है। दबे सहमे लोगों का कहना है कि बाहरी दिल्ली अपराधियों की पहली पसंद बन रही है। अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद आराम से निकल जाते हैं। यह सब को देखते हुए पुलिस प्रशासन पर भी सवालिया निशान खड़ा हो रहा है। ःअनुभवी आंखें न्यूज ब्यूरो।

loading...