सुपौल/ छातापुर – सरकार के लाख प्रयास के बावजूद भी बालू का अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जैसा कि 1 जुलाई से अवैध खनन पर प्रत्येक वर्ष सरकार द्वारा रोक लगाई जाती है । उसके बावजूद भी बालू की अवैध खुदाई नहीं रुक रहा है । जबकि सरकार का नियम इस बार बदल गया है । अब निजी रूप से कोई भी व्यक्ति या संस्था बालू का भंडारण नहीं कर सकते हैं । इस भंडारण का जिम्मा सिर्फ और सिर्फ सरकार द्वारा अधिकृत जगहों पर है । यहां बता दें कि बसंतपुर प्रखंड के बिशनपुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 14 मैं आज भी अवैध बालू का खनन जोरों से किया जा रहा है । प्रशासन की ओर से कोई रोक-टोक नहीं है । धड़ल्ले से यहां लोगों द्वारा अवैध खनन कर बालू का बिक्री किया जा रहा है । इसमें ट्रैक्टर ही नहीं बल्कि जेसीबी मशीन का भी उपयोग किया जा रहा है । शनिवार को पड़ताल के दौरान दर्जनों ट्रैक्टर और जेसीबी से बालू का अवैध खनन कर बेचा जा रहा था । जबकी अवैध कारोबारों में संलिप्त विनोद चौर्वाल, मो जाबिर, भोगली मुखिया, मो यूनुस, प्रमोद मुखिया, खट्टर आदी लोगों द्वारा इस खनन के धंधे में संलिप्त होने का बात ट्रेकटर पर लोड कर रहे मज़दूरों ने बताया । यहां बता दें कि बालू का मुख्य बिंदु जहां से छातापुर,भीमपुर,नरपतगंज , बसंतपुर,वीरपुर आदि जगहों में यहां से बालू का अवैध खनन कर अवैध रूप से बेचा जा रहा है I रिपोर्ट – बिट्टू कुमार Updated gaurav gupta

loading...