बायसी(पूर्णिया) – प्रखंड मुख्यालय के थाना परिसर में बकरीद पर्व को लेकर शांति समिती की बैठक की गई । बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष सुभाष बैधनाथन् ने की । वहीं बकरीद पर्व के दिन करीब सुबह आठ से दस बजे तक दो घंटे तक कौआ नगर पानीसदरा से हिजला तक एन एच 31 फोर लेन वन वे रहने की बात कही । वहीं शांति समिती की बैठक में बायसी थाना क्षेत्र में एन एच 31 फोर लेन के पश्चिम चौक पर सर्विश रोड पर अतिक्रम से जाम एवं दुकानदारों के द्वारा एन एच 31 के बीच में कचरा फेकने पर रोक लगाने एवं सर्विश रोड़ को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की । एन एच आई विभाग की लापरवाही के बारे में प्रतिनिधियों ने अवाज बुलंद किया एवं कहा कि पीछले वर्ष बाढ़ के दौरान हिजला गांव के समीप दीघी पुल के दक्षिण ओर का पुल ध्वस्त होने के एक वर्ष बाद भी अब तक ना ही मरम्मत किया गया ना ही ठीक किया जा सका है। जिसके कारण एन एच 31 फोर लेन वन वे है जिसके कारण दर्जनों दुर्घटनाएं हो चुकी है। वहीं कई लोगो की जान जाने के बाद भी विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किया गया ना ही प्रशासन ने ही आज तक कोई ठोस पहल की जिसके कारण जनप्रतिनिधियों में आक्रोश दिखा । वहीं दूसरी ओर बायसी पश्चिम चौक पर उत्तर लेन मैं बड़े-बड़े गड्ढे होने से वाहन चालकों को गाड़ी चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बायसी पश्चिम चौक से पश्चिम एन एच 31 फोर लेन दक्षिण पर परमान नदी पर बना पुल एप्रोच आधे से अधिक ध्वस्त होने के कारण परेशानी बना हुआ है। आप इस बात से ही सहज अनुमान लगा सकते है कि पर्व के शांति समिती की बैठक में यह मामला छाया रहा ।
इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी अकिल अंजूम,अवर निरक्षक अब्दूल मन्नान,सुमन कुमार सिंह,गणेश पासवान,मुखिया संघ अध्यक्ष जावेद एकबाल,सासंद प्रतिनिधि शदाब,मुखिया प्रतिनिधि सैय्यद समसुद्दीन, मुखिया प्रतिनिधि जफर आलम,पूर्व मुखिया काली दास,आशकरण जैन,मानू दा,पूर्व मुखिया शहजाद आलम,अब्दूस शलाम,भोला समिती एवं बैधनाथ यादव कुर्बान आलम आदि मौजूद थे ।