बनमनखी (पूर्णिया) ।अनुमंडल के युवा व्यवसायी संघ ने इस साल बाढ पीड़ितों के बीच अभूतपूर्व सहायता की व राहत सामग्री का वितरण किया। बताया जाता है कि युवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष स्वप्न कुमार व सचिव गोपाल अग्रवाल के सहयोग भाव के कारण अनेक लोगों तक भोजन व कपड़ा लोगों के सहयोग से पहुंच पाया। सरस्वती मोहनिया व कई अन्य वार्ड में पांच पांच दिन की भोजन सामग्री व कपड़े वितरित किया गया है।



बनमनखी के व्यापारियों ने इस मामले में बाढ चढ कर सहयोग किया। दर्जीपट्टी के लोगों ने भी बेहद सहयोग भावना का परिचय देते हुए दर्जीपट्टी नौजवान कमिटी ने पांच हजार रुपये गुड्डू जी के माध्यम से युवा व्यवसायी संघ को बाढ पीड़ितों के सहायतार्थ दिया। आनंदमार्गी व पूर्व सांसद उदय सिंह ने भी युवा व्यवसायी संघ के साथ सहयोग के हाथ बढाए। बाढ पीड़ितों के लिए कपड़ा और भोजन जुटाने में बनमनखी के युवा व्यवसायी संघ के पहल पर सभी छोटे बड़े व्यापारी नेता व आम जनता ने दिलखोलकर मदद की जो काबिले तारीफ है। एसडीएम मनोज कुमार व डीएसपी कुंदन कुमार भी अपनी ड्यूटी भलीभांति निभाते नजर आए। ःअनुभवी आंखें न्यूज चैनल के लिए गौरव गुप्ता की रिपोर्ट ।कैमरामैन विशाल गुप्ता ।

loading...