पूर्णिया जिला के बनमनखी मे एक शिक्षक की दिनदिहाड़े गोली मार के हत्या,खबर से शहर मे सनसनी फैल गई,यह मामला है बनमनखी के वार्ड न 14 के निवासी ओम प्रकाश चौधरी उर्फ(मुन्ना) उम्र -40 वर्ष पिता स्व. गोपाल चौधरी| पूर्णिया पुलिस अधीक्षक विशाल शर्मा बनमनखी पहुंच शीघ्र अपराधियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया बताया जा रहा है ओम प्रकाश चौधरी अपने घर से 500 सो गज की दूरी केसो हत्ता मार्ग से साईकिल से बाजार जाने के क्रम मे अज्ञात अपराधियों ने ओम प्रकाश चौधरी को गोली मार के हत्या कर दी| जानकारी के मुताबिक 1वर्ष पूर्व जानकीनगर मोबाइल टावर मे कार्य कर रहे थे, विगत कुछ महीने मे गायत्री मंदिर स्थित फ्री कोचिंग सेंटर चल रहा था, ओम प्रकाश चौधरी के परिवार मे पत्नी कंचन देवी एव दो बच्चे सत्यम कुमार व लवली कुमारी घटना को लेकर परिजनों का

akhilesh azad

रो -रो के बुरा हाल हैं,ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही बनमनखी पुलिस घटनास्थल पे पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णया भेज दिया गया,इस घटना के संदर्भ मे बनमनखी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विभाष कुमार,थाना अध्य्क्ष वही सरसी थाना प्रभारी सभी टीम के साथ इस मामले छानबीन मे जुटी हुई हैं|  बिहार में अपराध चरम सीमा पर,जल्द हो ओम प्रकाश चौधरी के हत्यारे की गिरफ्तारी-अखिलेश आजाद ने

SP VISHAL SHARMA

कहा पुरे बिहार में अपराध चरम पर है,अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है।लगातार हत्याएं,लूट बलात्कार हो रही है जिसे रोकने में बिहार सरकार विफल है।बनमनखी के मुन्ना चौधरी की हत्या अंदर से झखझोर दिया है।उक्त बातें जन अधिकार पार्टी प्रवक्ता अखिलेश आजाद, प्रखण्ड अध्यक्ष विजय यादव ने कही। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द मुन्ना के हत्यारे को गिरफ्तार करे।वर्ना उग्र आंदोलन होगा,बनमनखी बन्द किया जायेगा|रिपोर्ट-बिट्टू कुमार,गौरव गुप्ता

loading...