पूर्णिया ,बनमनखी– रामनवमी पर निकलने वाले श्रीराम जन्मोत्सव शोभायात्रा भव्य निकाला
गया. बनमनखी रेलवे स्टेशन से सोमवार को शोभा यात्रा एवं पैदल यात्रा निकाली गई। बाइक सवार पर ध्वज लेकर जय श्री राम नारों के साथ भ्रमण किया गया। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगो ने कई स्थानों पर शोभायात्रा में शामिल लोगों को रोक कर जल व शरबत पिलाकर स्वागत किया गया।
बनमनखी नेहरू चौक,बस स्टैंड,वीर कुंवर सिंह चौक,चीनी मील रोड ,राजहाट होते हुए बाइक जुलूस निकाला गया। इसमें लगभग हजारों की संख्या में बाइक सवार तलवार लहराते जय श्री राम नारा लगाते हुए निकाला गया,राम सिता ,हनुमान जी का आक्रषण झांकी निकाली गई,साथ ही नौजवान दर्जी पट्टी कमिटी के सदस्य ने सर्धालु को जल सरवत से स्वागत किया|इस शोभा यात्रा मे शामिल हुए-कृष्ण कुमार ऋषी कला मंत्री ,मनोज कुमार एसडीओ ,राघवेंद्र ठाकुर बीडीओ,कुंदन कुमार डीएसपी, विजय साह नगर पंचायत अध्यक्ष,रामनाथ गुप्ता ,रणजीत गुप्ता,संतोष चौरसिया,अजय सिंह,राम गुप्ता, शशि शेखर,कमिटी सदस्य गुड्ड चौधरी ,नटवर झा,मिथुन साह,कुणाल अन्य लोग मौजूद थे.अनुभवी आँखें न्यूज़ के लिए बनमनखी से गौतम ,विशाल के साथ गौरव गुप्ता की रिपोर्ट
बनमनखी में रामनवमी पर श्रीराम जन्मोत्सव पर भव्य शोभायात्रा निकला
loading...