बनमनखी (पूर्णिया) – अनुमंडल के एकमात्र बहुउपयोगी अस्पताल में इनदिनों एम्बुलेंस सेवा बाधित है। तत्कालीन स्वास्थ्य सेवा दूरदराज के इलाकों में उपलब्ध नही है यही नही आपातकालीन गर्भवती महिलाओं के लिए भी समय असमय

एम्बुलेंस की सेवा बाधित होने से गंभीर स्थिति बनी हुई है। आपको बता दें कि

रोगी कल्याण के रणजीत गुप्ता ने बताया कि वह तत्काल एम्बुलेंस सेवा बहाल करने के लिए अनुमंडल जिला व राज्य के मुख्यमंत्री समेत सभी आला अधिकारी को पत्र लिखकर सूचित किया है। उन्होंने कहा कि एजेंसी व एम्बुलेंस कर्मचारियों के बीच तालमेल न होने व दोनों के बीच रस्साकशी से आम जनजीवन खासा प्रभावित हो रहा है। इमर्जेंसी सेवा गर्भवती महिलाओं के लिए सेवा दुर्घटना की स्थिति में जिला मुख्यालय तक जाने के लिए एम्बुलेंस बाधित है जिससे जानमाल को खतरा है। बहरहाल यह सच है कि बनमनखी अस्पताल अनियमितता के बीच लापरवाही का शिकार है। देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन कुंभकर्णी निंद से कब जागती है। ः गौरव गुप्ता, अनुभवीआंखें न्यूज बिहार डेस्क

loading...