बनमनखी (पूर्णिया) ।*दुर्गा पूजा,मुहर्रम,के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी,नगरपंचायत,व्यवसायी एवं युवा व्यवसायियो के द्वारा बनमनखी में सफाई अभियान*
22 सितम्बर ,शुक्रवार को, दुर्गा पूजा,मुहर्रम के अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,बनमनखी थाना प्रभारी,नगर अध्यक्ष एवम् उपाध्यक्ष,नगर कार्यपालक, व्यवसायी एवम् युवा व्यवसायी एवम् समाजसेवी एवम् बनमनखी वासियों के द्वारा ,सुबह 7 बजे से,स्टेशन से सफाई अभियान शुरू किया गया ।स्वच्छ सेवा भारत अभियान के तहत सफाई किया गया,राष्टपिता महत्मा गाँधी जी के सफाई के प्रति जो सपना था,।।

उसी के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की गई ,आजपूरे भारत मै यह स्वच्छ अभियान चलाया जा रहा है। जनता का कहना है बनमनखी को स्वच्छ और सुन्दर बनाने का सपना है,सफाई में सभी मिलकर सहयोग किये।


,बनमनखी के अनुमंडलपाधिकारी श्री मनोज कुमार,थाना प्रभारी शिव नारायण साह,आरपीएफ इंस्पेक्टर नगराध्यक्ष विजय साह.वार्ड सदस्य शिव शंकर मंडल, अजय सिंह,रामगुप्ता,रामदेव सहनी,रमेश पासवान, युवा व्यवसायी संघ अध्यक्ष स्वपन कुमार,सचिव गोपाल अग्रवाल,कोषाध्यक्ष कुन्दन मल्लिक,संतोष केशरी,डॉ बी कुमार,संजीव साह,सुरेश भरतिया,राजू चन्दगोढ़िया,हिमांशु कुमार,पेंशनर समाज के अध्यक्ष विश्वनाथ शरण यादव,सचिव नागेश्वर साह, चन्देश्वरी मंडल,राजा, नरेश आदि लोग उपस्थित थे।

नगरपालिका अध्यक्ष ने कहा कि बनमनखी अब माडर्न बनेगा लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। दिपावली के बाद टूटी सड़कों के मरम्मत का काम शुरू कर दिया जाएगा। सफाई से स्वास्थ्य है इसे हमको नहीं भूलना चाहिए।ःअनुभवीआंखें न्यूज ब्यूरो पूर्णिया प्रमंडल। वीडियो बुलेटिन देखने के लिए प्ले स्टोर से इंस्टाल करे एप्प अनुभवी आंखें न्यूज व यूट्यूब पर देखें।

loading...