बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के सभी स्थानों में ईद का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। पर्व को मनाते हुए मुस्लिम धर्मा वलंबियों ने जहॉ परंपरागत तरीके से ईदगाह में नमाज अदा की वहीं एक-दूसरे से गले मिल बधाई दी व स्वागत कर भाईचारे का महौल बनाया रखा ईदगाहों में बच्चों की खुशी और बुजुर्गों के गले मिलन से आस पास हर्ष के वातावरण का साक्षी बना रहा।  बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के सभी ईदगाह पर पुलिस बल के साथ तैनात देखें गये सरसी थानाध्यक्ष अध्यक्ष ने भी नमाज अदा किया विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विभाष कुमार के नेतृत्व में लगातार बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र के सभी ईदगाह पर लगातार गश्त लगाती रही जगह जगह पर मजिस्ट्रेट भी तैनात थे शांतिपूर्ण माहौल में ईद संपन्न हुई.     .;.;Report by prafull singh .Updated by Gourav gupta.

loading...