बनमनखी(पूर्णिया) – बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल में नवजात शिशुओं के बेहतर टीकाकरण हेतु ” माॅडल टीकाकरण केन्द्र” का उद्धघाटन स्थानीय विधायक सह कला संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि द्वारा फीता काट कर किया गया, इस मोके पे
एसडीएम राकेश कुमार को डॉ प्रिंस ने बुके देकर सम्मानित किया । मंत्री जी ने कहा यह एक अच्छी पहल है पहले ब्लड स्टोरेज केंद्र खोला गया अब गर्भवती महिला के नवजात शिशुओं के लिए मॉडल टीकाकरण खोला गया है, सरकार द्वारा जो भी योजना है यहाँ उपलब्ध किया जाएगा.
वरीय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सीताराम यादव ने बताया पांच साल तक के बच्चे को सात टीकाकरण लगाना अनिवार्य है, यह भारत सरकार के टीकाकरण अभियान अंतर्गत आता है टीकाकरण न केवल आप के बच्चों को गंभीर बीमारी से बचाता है वरन बिमारियों को दूसरे बच्चों में फ़ैलाने से भी रोकते हैं। इस मॉडल टीकाकरण केंद्र में टीका रख रखाव का पुरा ध्यान रखते हुए
वातानुकूलित सहित एलईडी टीवी लगाया गया है जिससे टीवी के माध्यम से बच्चों के विकास व पालन पोषण की जानकारी गर्भवती महिला को दी जाती है जिससे वह अपने आसपास के क्षेत्रों में जागृति फैलाती हैं| वही रोगी
कल्याण समिति के रणजीत गुप्ता ने आवश्यकता हेतू मंत्री जी से माँगे रखी ममता आशा के लिए रहने के लिए कमरे व्यवस्था की जाए तथा विगत कुछ महीनों अनुमंडल अस्पताल में पाँच एम्बुलेंस की बात कही गई जो कि अभी तक उपलब्ध नहीं, कला मंत्री ने कहा ठीकेदार के लापरवाही से रुका हुआ है जल्द ही इसे चालू कर दिया जाएगा | इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार, सिविल सर्जन डाॅ सुभाष चंद्र पासवान, वरीय चिकित्सा पदाधिकारी सीताराम यादव, चिकित्सा प्रभारी डाॅ प्रिंस , रोगी कल्याण समिति रणजीत गुप्ता, अस्पताल प्रबंधक अभिषेक आनंद, आलोक वर्मा , एवं भाजपा कार्यकर्ता सहित अनेक गन्यमान्य लोग मौजूद थे |रिपोर्ट – गौरव गुप्ता बिहार डेस्क अनुभवी आंखें न्यूज़