मझिआव(झारखंड) -मझिआव में स्थित हड्डी चिकित्सक बलवंत(बी शर्मा) के द्वारा अपने क्लिनिक संजीवनी में बच्चे का हड्डी का इलाज कराने गयी महिला को छेड़ छाड़ किया गया,जो बहुत ही शर्मनाक मामला है।वो तो अच्छा हुआ कि महिला के शोर मचाने पर मझिआव थाना के जमादार संजय सिंह मौके पर पहुंच कर उक्त चिकित्सक को गिरफ्तार कर लिया।वरना लूट जाती इज्जत उक्त महिला की।झामुमो नेता-अनवर हुसैन अंसारी ने प्रेस विज्ञप्ति देते हुए बताया कि मझिआव के इतिहास में यह पहली घटना है,जो दुखद व शर्मनाक है।नेता अनवर हुसैन इसकी कड़ा निंदा करते हैं।साथ ही कहा कि उपायुक्त महोदय से तथा शिविल सर्जन, गढ़वा से इस अस्पताल को शील करते हुए मझिआव के सारे झोला छाप अस्पताल को बंद कराने का मांग किया है। साथ ही कहा कि यदि इन सारे झोला छाप अस्पताल को सील नही किया गया तो इन सारे झोला छाप अस्पताल और इस आरोपी बी शर्मा के करतूतों के खिलाफ आंदोलन शुरू करेगी।संवाददाता-विवेक चौबे, updated gaurav gupta

loading...