अररिया – फारबिसगंज में एक पुराने मकान गिरने से शहर में छाया मातम,मामला क्या है मार्केट में लोग राखी की खरीदारी कर रहे थे तभी अचानक पुराना भवन का एक हिस्सा राखी की दुकान पे जा गिरा घटना को लेकर लोगों में अफरातरी मच गयी, बताया जा रहा है एक ही परिवार के तीन सगे भाइयों की घटनास्थल पे ही मौत हो गई मृतक सूरज पटवा, नीरज पटवा, सर्वन पटवा वॉर्ड नं 24 के निवासी हैं,
यह घटना फारबिसगंज के रेलवे स्टेशन सटे मार्केट स्थित सदर रोड की है,कई लोग घायल हुए सूचना मिलते ही घटनास्थल पे एसडीओ अनिल कुमार, एसडीपीओ मनोज कुमार व थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंची घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया |updated by gaurav gupta
loading...