गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – सोमवार को गया रेलवे जंक्शन प्लेटफॉर्म संख्या एक पर गया सांसद हरि मांझी के द्वारा करीब 25 करोड़ की लागत के योजनाओं का शिलान्यास किया गया।मगध प्रमंडल में गया में पहली स्वचालित लिफ्ट सीढ़ी,डेल्हा साईड सेकंड इंट्री गेट, मानपुर रेलखंड के ईश्वर चौधरी हॉल्ट के पास कंक्रीट रोड के साथ ड्रोन नाला का शिलान्यास के साथ प्लेटफार्म संख्या एक पर महिला और पुरुष वेटिंग हॉल का उद्घाटन हरि मांझी के द्वारा किया गया और सांसद हरी मांझी ने संबोधित करते हुए कहा कि प. दिन दयाल उपाध्याय मंडल में सबसे ज्यादा लोग आते हैं,देश विदेश,पुरे भारत से लोग गया आते हैं जिससे पुरे मंडल में सबसे ज्यादा राजस्व गया से ही रेलवे को जाता है और भी कयी प्रयोजना गया स्टेशन और गया संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए जल्द ही आने वाली है इस मौके पर डीआरएम पंकज सक्सेना स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद स्टेशन डायरेक्टर अविनाश कुमार सहायक सुरक्षा आरपीएफ आयुक्त टीपी सिन्हा रेल डीएसपी आरपीएफ इंस्पेक्टर जिआरपी थानाध्यक्ष समेत कई भाजपा नेता अखोरी निरंजन, कमलेश सिंह,कोशल शर्मा,आदी लोग शामिल थे।updated by gaurav gupta

loading...