पटना – राष्ट्रीय जनता दल के पार्टी के 22 वां स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर राजद के युवा सम्राट भवेश प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार एवं झारखंड में प्रोजेक्ट शक्ति लागू किया गया है|
इस प्रोजेक्ट शक्ति की शुरुआत भवेश यादव के द्वारा गोपालगंज से की जा रही है. भवेश यादव ने कहा कि इससे कार्यकर्ताओं को एक नई ताकत मिलेगी. इससे पार्टी कार्यकर्ताओं को कोई भी समस्या होगी सीधे हम सब से जुड़ सकेंगे और संपर्क कर सकेंगे. भवेश यादव ने कहा कि हमें पूरा उम्मीद है कि बिहार एवं झारखंड में काफी मजबूती लाने की काम करेंगे. और आने वाले विधानसभा चुनाव में बिहार के CM हमारे छोटे भाई तेजस्वी यादव को बनाने का काम करेंगे.
झारखंड में भी सरकार महागठबंधन की ही बनेगी. तेजस्वी यादव के लोकप्रियता के देखते गैर विरोधियों की हालत खराब हो चुकी है. पूरे प्रदेश की जनता की लोकप्रियता को देखते हुए मुख्यमंत्री के रूप में तेजस्वी यादव ही शपथ लेंगे.
भवेश प्रसाद यादव के द्वारा एक WhatsApp नंबर जारी किए गए हैं. इस WhatsApp के माध्यम से आम कार्य कर्ताओं से पार्टी हित के बातचीत करने का ऐलान की है-
व्हाट्सएप्प नंबर
9471927577
राष्ट्रीय जनता दल के युवा सम्राट भवेश प्रसाद यादव ने स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर कहा की समाजवादी समर की उपज है हमारी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल,आपातकाल के आग में तपे माननीय लालू प्रसाद यादव जी के तप का प्रतिफल है. राष्ट्रीय जनता दल एक राजनीतिक पार्टी मात्र नही,न ही इस दल का उद्देश्य केवल चुनाव में बहुमत को लेकर सरकार बनाना है. बल्कि यह तो 90 के दशक में बिहार में सामाजिक क्रांति की सूत्रधार है. यह दल उनकी आवाज है जिनकी आवाज अब तक अवरोधित थी. राष्ट्रीय जनता दल समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति की अभिव्यक्ति है.
भवेश यादव ने कहा राष्ट्रीय जनता दल बिहार का वह दल है जिसने समाजवादी धारा को प्रवाहित करने का काम पूरे देश मे किया है. राष्ट्रीय जनता दल अकालियतों की आवाज है और शोषितों की शान भी है. वंचितो का अधिकार है. सामंतीयो की शामत है. राष्ट्रीय जनता दल एक दल ही नही एक विचारधारा है. जिसके आधार में लोहिया व जयप्रकाश जी के विचार स्थापित है.
आज यह पार्टी न होती तो मुझ जैसा अदना सा गरीब वंचित शोषित आज समाज की मुख्यधारा में न होता, राष्ट्रीय जनता दल के स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं व सभी देशवासियों को दिल से मुबारकबाद|Updated gaurav gupta
प्रोजेक्ट शक्ति शुरू तेज, तेजस्वी एवं भवेश यादव से सीधे संपर्क कर सकेंगे कार्यकर्ता
loading...
बहुत बहुत धन्यवाद भैया
Comments are closed.