झारखंड- कांडी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम-सबुआं में अवस्थित प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को पानी पीने की सबसे बड़ी समस्या प्रकाश में आई है।

प्रधानाध्यापक-नवीन दुबे ने इस सम्बंध में जानकारी देते हुए कहा कि इस विद्यालय में कुल 103 विद्यार्थी हैं।

हालाकि विद्यालय में दो चापाकल पूर्व से ही है।

किंतु एक चापाकल में फ्लोराइड पाए जाने की समस्या व्याप्त है।

वहीं दूसरे चापाकल के पास मध्यान भोजन के पश्चात सभी विद्यार्थियों को पंक्ति बना कर,एक-एक कर पानी पीना पड़ता है।

जिस कारण विद्यार्थियों का समय अधिक नष्ट होता है।

जबकि प्रधानाध्यापक-श्री दुबे के द्वारा इसकी सूचना पूर्व में ही बीआरसी को दे दी गयी है,किन्तु कोई असर नहीं पड़ रहा है।

विद्यार्थियों को तंग सा महसूस करना पड़ता है।

पानी पीने के लिए घंटों पंक्ति में खड़ा हो कर प्रतीक्षा करना पड़ता है। संवाददाता-विवेक चौबे updated gaurav gupta

loading...