कांडी(संवाददाता-विवेक चौबे)-प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-गुलाम समदानी ने सभी मुखिया,पंचायत सेवक व पंचायत स्वयं सेवक को निर्देश देते हुए कहा कि प्रेझा फाउंडेशन द्वारा संचालित कौशल कॉलेज में नामांकन हेतु छत्राओं को प्रवेश परीक्षा हेतु प्रचार प्रसार अपने अपने पंचायत में करना आवश्यक है।साथ ही गुलाम समदानी ने इस संबंध में कहा कि प्रेझा फाउंडेशन द्वारा नर्सिंग कौशल कॉलेज में छात्राओं को ए एन एल के लिए 10+2 ,व आईटीआई के लिए 10 वीं पास छात्राओं को 02 वर्षों के प्रशिक्षण प्राप्त करने हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन दिनांक-7/10/2018 को समय-9:00 बजे गोविंद हाई स्कूल गढ़वा में किया गया है।समदानी ने निर्देश दिया है कि अपने पंचायत से प्रवेश परीक्षा में भाग लेने हेतु अधिक से अधिक प्रचार करते हुए छात्राओं को प्रेरित करते हुए परीक्षा केंद्र पर साथ मे 03 पासपोर्ट साइज फोटो ,आधार पहचान पत्र के साथ परीक्षा केंद्र तक भेजना सुनिश्चित करेंगे जिनका लक्ष्य निम्न है-
पंचायत-बलियारी,चटनियां,लमारी कला,घटहुआँ कला,खुटहेरिया,रानाडीह,गड़ाखुर्द,कांडी,पतरिया,पतीला,हरिहरपुर,मझिगावां,डुमरसोता,शिवपुर,खरौंधा, सरकोनी। updated by gaurav gupta

loading...