गया (बिहार) – गया में प्रधान सचिव,राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग,बिहार ब्रजेश मेहरोत्रा की अध्यक्षता में राजस्व विभाग की प्रगति की समीक्षाबैठक समाहरणालय सभाकक्ष में की गई है बैठक में वित्तीय वर्ष २०१७-१८ में भू राजस्व लगान एवं सेस का तर्थद मांग वसूली,सौरात वसूली, व्यवसायिक लगान/ भूमि संपरिवर्तन,ऑनलाइन दाखिल खारिज की अद्यतन विवरण, ऑपरेशन दखल दहानि, गैरमजरुआ आम भूमि,ऑपरेशन दखल दहानि अंतर्गत दखल दिलाने एवं बेदखल के कारण, अभियान बसेरा, भूमि संबंधी विवरण,अधिशेष भूमि वितरण की अद्यतन स्थिति, बासगीत पर्चा वितरण,भूमि सुधार उपसमाहर्ता के न्यायालय में विवादों के निष्पादन की स्थिति, कंपाइलेशन शीट तैयार करने संबंधी प्रतिवेदन, भू-अभिलेखों का कंप्यूटरीकरण, आधुनिक भू-अभीलेखागार के निर्माण की स्थिति,राजस्व न्यायालयों में वादों की स्थिति, लोक भूमि अतिक्रमण एवं भू अर्जन संबंधी प्रतिवेदन के विषयों पर चर्चा की गई है प्रधान सचिव ने सदर,टनकुप्पा, वजीरगंज,परैया,बेलागंज एवं मोहनपुर के अंचलाधिकारी को म्यूटेशन की इंट्री में धीमी प्रगति को देखते हुए निर्देश दीया गया की रजिस्टर -२ से जांच करवा कर ३१ अगस्त के पहले म्यूटेशन का एंट्री कराना सुनिश्चित करें और उन्होंने कहा कि मौजावार कर्मचारियों को बैठाकर एंट्री करवाएं तथा भूमि सुधार उपसमाहर्ता और एनआईसी दोनों मिलकर कर्मचारियों को मोटेशन संबंधित एंट्री का ट्रेनिंग करवाएं औरटेकारी,परैया,मानपुर,बोधगया पाईन/नहर की जमीन जो अतिक्रमण है उनसबो को जांच कर रिपोर्ट दे और सारे प्रखंड के आरटीपीएस काउंटर के लिए इन्वर्टर खरीदना सुनिश्चित करें ताकि कार्य में किसी तरह का वाघा उत्पन्न ना हो और सारे अंचलाधिकारी ने प्रधान सचिव को अवगत कराया कि कार्यालय व्यय और इंधन मद में काफी कम पैसा आता है जिस कारण काफी कठिनाई होती है उन्होंने कहा कि म्युटेशन के जो पुराने मामले हैं उसको ठीक ढंग से देख लें और सीडब्ल्यूजेसी के मामले को ससमय निष्पादित करें और इसके उपरांत प्रधान सचिव ने जिलाधिकारी अभिषेक सिंह से आगामी पितृपक्ष मेला २०१८ के संबंध में कार्य योजना की जानकारी ली और जिलाधिकारी ने प्रधान सचिव को अवगत कराया कि आवासन,साफ-सफाई,जल आपूर्ति एवं स्वच्छता,सड़क एवं नाली की मरम्मती,स्वास्थ्य व्यवस्था एवं बिजली की व्यवस्था से अवगत कराया और जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने बताया कि ह्रदय योजना से संबंधित जो भी कार्य किए जा रहे हैं वह काफी धीमी प्रगति से हो रही है जिस पर प्रधान सचिव ने हृदय योजना से संबंधित पदाधिकारी को फोन कर इसकी जानकारी ली और कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है साफ सफाई के तहत नगर निगम द्वारा तीन पालियों में साफ सफाई कराई जाएगी और नगर निगम द्वारा मेला क्षेत्र के सभी वार्डों में एलईडी लाइट लगाई जाएंगी औरप्रधान सचिव ने निर्देश दिया कि सूर्य कुंड,प्रेतशिला,रामशिला इन सभी स्थलों पर साफ सफाई एवं ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव लगातार करवाते रहें प्रेतशिला के तरफ खासकर ध्यान देना होगा क्योंकि वहां अत्यधिक तीर्थयात्री पिंडदान करते हैं जिसके कारण काफी भीड़ रहती है पितृपक्ष मेला के दौरान वृद्ध तीर्थ यात्रियों के लिए फिसलन वाले स्थलों पर मोटी रस्सी लगाने का निर्देश दिया ताकि वृद्ध तीर्थयात्री रस्सी को पकड़कर उस रास्ते से जाएंगे ताकि किसी तरह का हताहत ना हो,जिलाधिकारी ने प्रधान सचिव को अवगत कराया कि पिछली साल के अपेक्षा इस बार पितृपक्ष के लिए बेहतर व्यवस्था की जाएगी इस बैठक में अपर समाहर्ता,उप निदेशक जिला जनसंपर्क अधिकारी औरसभी डीसीएलआर,सी ओ सहित सभी संबंधित पदाधिकारी शिरकत की।धीरज गुप्ता की रिपोर्ट, updated by gaurav gupta

loading...