कांडी (संवाददाता-विवेक चौबे) – प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर पंचायत के मंडरा व चेचरिया गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रतीक्षा सूची में भारी गड़बड़ी पाया गया।

इस संबंध में 20 सूत्री अध्यक्ष-रामलला दुबे ने जानकारी देते हुए कहा की प्रखंड के सभी गांवों में प्रधानमंत्री आवास की प्रतीक्षा सूची में बिचौलियों की मिलीभगत से प्रखंड स्तर से भारी गड़बड़ी की गई है।

इस प्रकार की शिकायत कई लोगों द्वारा बराबर किया जा रहा है।

प्रतीक्षा सूची में योग्य लाभुकों का नाम छोड़ दिया गया है ,जबकि अयोग्य लाभूकों का नाम जोड़ दिया गया है।

साथ ही श्री दुबे ने बताया कि गड़बड़ी का आलम यह है कि लमारी कला पंचायत के मुखिया ने भी यह शिकायत की है कि उनके द्वारा जो सूची आम सभा से पारित कराकर प्रखंड में जमा किया गया था, उस सूची को ही प्रखंड स्तर से बदल दिया गया।

उन्होंने बताया कि प्रखंड के प्रत्येक गांव में जाकर प्रतिक्षा सूची में शामिल किये जाने लायक योग्य लाभूकों के नामों की सूची बनाकर सरकार को भेजा जायेगा। इसी कड़ी में मंडरा व चचरिया गांव की सूची की जांच की गई।

मौके पर- भाजपा के महामंत्री -राजेंद्र पाण्डेय,भोला मेहता,उपाध्यक्ष-सीताराम तिवारी सहित कई लोग उपस्थित थे। updated by gaurav gupta

loading...