गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – गया मे पुलिस सैन्य बल के महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा है कि पूर्ण नशाबंदी से ही समृद्ध समाज की स्थापना संभव है तभी हमारा भारत ममहान बन कर एक बार फिर विश्व में धर्मगुरु के रूप में स्थापित होगा।आज दोपहर गया शहर के स्वराजपुरी रोड स्थित हादी हाशमी के नगर भवन में बिहार सैन्य पुलिस की ओर से पूर्ण नशाबंदी के लिए आयोजित जागरूकता सभा को संबोधित कर रहे थे जिसमे सैकड़ों छात्र-छात्राओं व युवाओं ने हिस्सा लिया हैं और पांडेय ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश भारत में 85 करोड़ युवाओं की आबादी है युवा नशा पान करने लगेंगे तो उनकी बुद्धि भ्रष्ट हो जाएगी और वह ना तो अच्छा ही वैज्ञानिक,नहीं अच्छा ही प्रशासक,ना ही अच्छा राजनेता बन पाएंगे जिससे देश को बड़ा नुकसान होगा और उन्होंने कहा कि नशा करने से तन,मन,धन,नैतिकता,सम्मान की हानि होती है इस को ध्यान में रखकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में पूर्ण नशाबंदी लागू की। यह बात दीगर है चोरी छुपे कुछ लोग आज भी शराब का सेवन कर लेते हैं लेकिन एक भी मां का लाल बता दे जिसकी हिम्मत हो वह एक पुलिस के सामने बोल दे कि मैं शराब पी रहा हूं और उन्होंने कहा परिवर्तन समाज में आया है लेकिन कानून पूर्ण परिवर्तन नहीं ला सकता और एक एक व्यक्ति में नशाबंदी के विरुद्ध जागरूकता ही नशामुक्त भारत, नशामुक्त बिहार,नशामुक्त समाज का निर्माण कर सकती है और जिस दिन हमारा समाज नशामुक्त होगा उसी दिन एक बार फिर भारत विश्व का धर्मगुरु अपने ज्ञान के बल पर जरूर बनेगा और उन्होंने छात्र छात्राओं के बीच शेरो शायरी से अनुप्राणित करते हुए कहा कि हम जज्बे के साथ जिंदगी जीना चाहते हैंइसके लिए पूर्ण नशाबंदी आवश्यक है और उन्होंने कहा कि जिस दिन सभा में उपस्थित छात्र एवम युवा दिल से नशाबंदी के विरुद्ध होंगे उस दिन कोई माई का लाल ना तो नशा पान कर सकेगा और ना ही नशीले पदार्थ की बिक्री कर सकेगा और जो कमियां हैं तो समाज में हैंं जिसके कारण कानून पूर्ण रूप से दिख नहींं रहा और हर हाल में पूरा कर दिखाना है। और पुरे बिहार को नशामुक्त बनाना है|updated by gaurav gupta

loading...