**कई लोगों को यूनियन के विभिन्न पदों पर किया गया सुशोभित,गया के रंजन सिन्हा बने राष्ट्रीयसचिव,श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के सदस्यों ने दी बधाई*
गया(संवाददाता धीरज गुप्ता) – उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार जिला स्थित पतंजलि योगपीठ के प्रांगण में इंडियन जर्नलिस्ट यूनियन के द्वारा तीन दिवसीय 9 वां राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसमें देश के 12 राज्यों के पत्रकार शामिल हुए इस कार्यक्रम का उद्घाटन योग गुरु स्वामी रामदेव,आईजेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष केवी पंडित,सेक्रेटरी जनरल मुरगेश बी. शिवपुजी, आनंद मित्तल सहित को आगत अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया और इस दौरान यूनियन के विभिन्न पदों पर सदस्यों को सुशोभित किया गया है जिसमें आईजेयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर के. बी. पंडित,सेक्रेट्री जनरल के पद पर मुरगेश बी. शिवपुजी, *राष्ट्रीय सचिव के पद पर रंजन सिन्हा चुने गए* हैं इस दौरान पत्रकारों की सुरक्षा एवं उनके समक्ष आने वाली समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई एवं साथ ही पत्रकारों की समस्याओं को लेकर डेलिगेट्स के द्वारा प्रधानमंत्री से मिलकर उनके समाधान के लिए मेमोरेंडम देने का निर्णय लिया गया है वही विभिन्न सदस्यों को पदों पर चुने किए जाने एवं कार्यक्रम के सफलता हेतु गया जिला श्रमजीवी पत्रकार संघ के लोगों ने बधाई दी है बधाई देने वालों में गया जिला श्रमजीवी पत्रकार संघ के अध्यक्ष कंचन कुमार सिन्हा, महासचिव मनोरंजन कुमार,वरिष्ठ पत्रकार कमलेश कुमार सिंह,कमल नयन,देवव्रत मंडल,राजेश कुमार मिक्की,रौशन कुमार, कुमुद रंजन, दीपक कुमार, रत्नेश कुमार, धीरज गुप्ता,अक्षय कुमार सिंह,वरिष्ठ छायाकार श्याम भंडारी, हरिवंश, मनीष भंडारी, रविभूषण,अजय सिंह, विजय पाण्डेय,नीरज कुमार, धीरज गुप्ता,सुर्य प्रताप सिंह, प्रदीप रंजन,नीरज कुमार, संजीव कुमार सिन्हा सहित कई लोग शामिल हैं। updated by gaurav gupta

loading...