पूर्णिया। जिले के बाढ पीड़ितों के लिए कपड़ा और भोजन की व्यवस्था कर एमटेक के हर्षवर्धन जी ने लोगों में उक्त सामग्रियों का वितरण किया।
बताया जाता है कि कपड़े और भोजन पाकर लोगों में हर्षोल्लास था। कई लोग जान बचाने के लिए घर से कुछ भी नहीं ला सके। बर्बादी की बाढ ने लोगों को घर से दूर सडक पर सोने के लिए मजबूर कर दिया है। ःअनुभवी आंखें न्यूज के लिए गौरव गुप्ता की रिपोर्ट ।
loading...