बिहार मे अपराधियों के हौसले बुलंद जनता मे भय पूर्णिया (बिहार)-जाप प्रवक्ता अखिलेश आज़ाद ने कहा बिहार के पूर्णिया के जनता में भय का माहौल है, पिछले 24 घण्टे के अंदर दो दो गोलीकांड प्रशासन के लापरवाही का नतीजा है। व्यवसायी वेक्सीन हॉउस के मालिक बिनोद जायसवाल को गोली मारकर घायल किया,व्यवसायी के गोली कांड के विरोध मे आरएन साह चौक चौराहे की कई दुकाने बंद की गई,वही गोलीकांड अभी ठंडा नहीं पड़ा की दूसरी घटना सामने आई जनअधिकार पार्टी के कार्यकर्ता रोहन कुमार पर चली गोली निंदनीय है। इस मामले में जल्द से जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए। पूर्णिया हीं नहीं पूरे बिहार में अपराधी का बोलबाला बढ़ता जा रहा हैं,पूर्णिया मे सबसे इस दो बड़ी घटना से जनता मे भय का माहौल है अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और प्रशासन उस पर अंकुश लगाने में असफल दिख रही है अपराधियों को गिरफ्तार किया जाना चाहिए ताकि जनता में दहशत का माहौल न बने। ःःअनुभवीआंखें न्यूज के लिए गौरव गुप्ता की रिपोर्ट ।