पूर्णियाँ (बिहार) पुलिस अधीक्षक द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया|
09मार्च को कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी का आयोजन किया गया। अपराध गोष्ठी में ज़िले
के सभी थानाध्यक्ष /पुलिस अंचल निरीक्षक /

अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के साथ साथ जिला अभियोजन पदाधिकारी,
व्यवहार न्यायालय, पूर्णिया,एवं प्रभारी चाइल्ड लाइन, पूर्णिया अपराध गोष्ठी में भाग लिये। समीक्षा बैठक में अनुपालन हेतु निम्नांकित आदेश दिया गया है:-
अपराध गोष्ठी में सभी थानाध्यक्ष /पुलिस अंचल निरीक्षक /अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र अपने-अपने क्षेत्र में नियमित रूप से संभावित स्थानों पर चेकिंग/छापामारी सुनिश्चित कराने तथा लंबित वारंट कुर्की का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कुख्यात अपराधकर्मियों के विरुद्ध अपराध नियंतरण की धाराओं के तहत सी०सी०ए० का प्रस्ताव समर्पित करने ,लाइसेंसी हथ्यार का भौतिक सत्यापन करने तथा मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन करने एवं अति संवेदनशील /संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान कर सूचि समर्पित करने हेतु सभी थानाध्यक्ष /पुलिस अंचल निरीक्षक /अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।
लोकसभा चुनाव के अवसर पर मतदान में गड़बड़ी करने वाले असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध
निरोधात्मक कार्रवाई करने हेतु सभी सम्बंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया।
वैसे अपराधकर्मी जो वर्तमान में जमानत पर मुक्त हैं ,उनपर कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया गया।
हत्या डकैती एवं लूट के undetected कांडों की काण्डवार समीक्षा की गयी। सम्बंधित सभी थानाध्यक्ष /अनुमण्डल पुलिस
पदाधिकारी को इन कांडों का अविलम्ब उदभेदन/निष्पादन करने एवं उदभेदित कांडों के अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई कर
अनुसन्धान शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया गया।
होली का त्यौहार दिनांक 20 /03 /2019 एवं 21/03 /2019 को मनाये जाने की सूचना है ,बैठक में होली पर्व को लेकर सभी थानाध्यक्ष /पुलिस अंचल निरीक्षक /अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी के साथ विचार-विमर्श किया गया। इन्हें होली पर्व के अवसर पर सतर्क रहने तथा असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया साथ ही साथ होली के दिन भ्रमणशील रहने का निर्देश दिया गया।
होली त्यौहार के अवसर पर अवैध शराब के परिवहन एवं बिक्री पर रोक लगाने हेतु सभी थानाध्यक्ष /पु० नि० अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को उत्पाद विभाग के साथ मिलकर संयुक्त छापामारी करने तथा इसके लिए Liquor tracking Dog का सहयोग लेने का भी निर्देश दिया गया। गोष्ठी में थानाध्यक्ष बनमनखी थाना द्वारा बताया गया की प्रहल्लाद स्थान धरहरा सिकली गढ़ में होलिका दहन का समारोह काफी धूम -धाम से मनाया जाता है जिसमे काफी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं। थानाध्यक्ष बनमनखी को निर्देश दिया गया की उक्त अवसर पर विधि -व्यवस्था के सम्बन्ध में आकलन कर बल एवं पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति हेतु प्रतिवेदन समर्पित करें ,ताकि उक्त स्थल पर विधि -व्यस्था /सुरक्षा व्यस्था हेतु पुलिस बल पदाधिकारी एवं दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति किया जा सके।
वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु सभी थानाध्यक्ष /अंचल पुलिस निरीक्षक /अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को नियमित रूप से संध्या गस्ती /रात्रि गस्ती करने का निर्देश दिया गया।
अंचल पुलिस निरीक्षकों एवं पुलिस निरीक्षक -सह थानाध्यक्षों द्वारा माह फरबरी 2019 के समर्पित दैनिक प्रतिवेदन के आधार पर जिन अनुसंधानकर्ता द्वारा एक भी कांड का निस्पदन नहीं किया गया है उनके विरुद्ध विभागीय करवाई के विरुद्ध स्पस्टीकरण की मांग करने का निर्देश दिया गया।
पूर्णिया जिला में यातायात को सुदृढ़ करने हेतु पुलिस उपाधीक्षक,’ यातायात की पदस्थापन हुई है। जिसका संचालन एस० सी०/एस० टी० थाना के पुराने भवन में प्रारंभ किया गया। सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु पुलिस उपाधीक्षक,यातायात को आवश्यक सहयोग करेंगे।
वैसे संवेदनशील कांडो जिसमे आरोप -पत्र समर्पित किया जा चुका है उन सभी कांडों का speedy trial चलाने हेतु प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया।
सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी/पुलिस निरीक्षक को अपने-अपने क्षेत्र के प्रतिष्ठानों का वार्षिक निरिक्षण करने के साथ-
साथ अन्य बिंदुओं पर निर्देशित किया गया।
सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी/पुलिस निरीक्षक को अपने-अपने क्षेत्र में तम्बाकू नियंतरण का अनुपालन एवं दंड
व्यवस्था सुचारु ढंग से चलाने हेतु कोटपा अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई सुनिश्चित कराने हेतु निर्देशित
किया गया।ःअनुभवीआंखें न्यूज ब्यूरो।

loading...