कटिहार – पीजी सांइस के छात्र छात्राओं का आखिरकार एक लंबा इंतजार खत्म हो गया। बी०एन मंडल युनिवर्सिटी के द्वारा इनकी जुलाॅजी विषय के प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तारीख की घोषणा कर दी गयी है।
बी०एन मंडल द्वारा की गयी घोषणा के अनुसार पीजी फस्र्ट सेमेस्टर से लेकर फोर्थ सेमेस्टर तक की प्रैक्टिकल परीक्षाएं अगामी 29 नंवबर से लेकर 11 दिसंबर तक संचालित की जाएगी। इसलिए पीजी के जिन छात्र छात्राओ को यह परीक्षाए देनी हैं वे तुंरत डीएस काॅलेज कटिहार में जाकर संपर्क कर ले। वांलिटयर सदस्य- मो. जहांगीर कटिहार, updated by gaurav gupta
loading...