नई दिल्ली ।प्रधानमंत्री मोदी ने सौभाग्य योजना को अब से कुछ मिनट पहले लांच कर दिया है। इस योजना के तहत मार्च 2019 तक भारत के सभी गांव व शहर के हर घर तक बिजली पहुंचाने का संकल्प लिया है। 24घंटे बिजली उपलब्ध कराने का है लक्ष्य। उन्होंने कहा कि जनता ने भाजपा को बहुत कुछ दिया है अब जनता को हम देंगे। नेताओं से कहा चुनाव का इंतजार न करें बल्कि जमीनीस्तर पर कार्य करने की जरूरत है।
इस योजना के अंतर्गत हर ग्रामीण घर को 5 एलईडी व एक पंखा भी दिया जाएगा। हर गांव के घर को बिजली महज पचास रुपए के दस किश्तों में अर्थात पांच सौ रुपए में कनेक्शन मिलेगा। जहां भी पहुंचाना संभव नहीं होगा वहां सोलर पावर 200-300vp वितरित किया जाएगा।
हर घर गांव शहर बिजली की आपूर्ति व पहुंच दुरुस्त करना अपने आप में एक चुनौती माना जा रहा है। देखना दिलचस्प होगा कि 2019 चुनाव में यह योजना मददगार बनेगी या गले की फांस। ःअनुभवी आंखें न्यूज दिल्ली डेस्क की रिपोर्ट।
पीएम मोदी ने हर घर हर गांव में बिजली “सौभाग्य योजना” का किया उद्घाटन
loading...