गया(ससंवाददाता धीरज गुप्ता) – हमीर तक्या पहाड़ी पर जाने वाली एकमात्र संकारी गली छह माह से टूटी पड़ी है मोहल्ले वासियों के बार बार आग्रह के बाद भी नगर निगम के अधिकारी व पार्षद की नींद नही खुली तो आम लोगों ने अपनी समस्या के समाधान के लिए खुद ही बीड़ा उठाया है जगह जगह कचरे का अंबार लगा हुआ है यहा पर निगम के कर्मचारी साफ सफाई करने नही पहुंचते हैं और इतना ही नहीं बार बार वार्ड पार्षद से लोग मिले लेकिन वे अभी तक सिर्फ आश्वासन ही दिए, लेकिन काम के लिए कोई पहल नही की,नाली की जर्जर हालत में होने के कारण कई लोग घायल हो गये, लोगों ने बताया कि चारों तरफ से निराश होकर आपसी सहयोग से नाली मरम्मत करने का काम किया जा रहा है वात्सली निर्भया शक्ति की पहल पर लोगों ने बढ चढकर इस काम हिस्सा लिए है स्थानिय लोगों में सत्यवती गुप्ता,देव कुमार गुप्ता,चंद्रमुनि,महेन्द्र दास,गरीब दास लोग। updated by gaurav gupta

loading...