कांडी (संवाददाता-विवेक चौबे) – – प्रखंड के बाजार स्थित कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र भवन में सीएससी के माध्यम से ग्रामीण उद्यमी को बढ़ावा देने के लिए लोगों को प्रशिक्षण दिया गया।

इसके तहत अति पिछड़ा लोगों को सीएससी के माध्यम से प्रोत्साहित करने के लिए दिनांक 3.10.18 से लेकर 7.10.18 तक पांच दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।इसकी जानकारी सीएससी संचालक- तुषार कृष्ण मिश्रा ने जानकारी दिया की जिला मैनेजर कौशल किशोर व मनीष केसरी ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए इच्छुक उदमी अपना पंजीयन कराकर इस योजना का लाभ ले सकते हैं।

साथ ही भी बताया गया कि जो भी लोग व्यवसाय से पिछड़े हैं,पैसे की वजह से आगे की ओर नहीं बढ़ पा रहे हैं,उनको न्यूनतम एक लाख की राशि अधिकतम 5 करोड़ तक की राशि सरकार के द्वारा एक पर्सेंट की ब्याज दर से बैंकों में उपलब्ध कराया जाएगा,जिससे कोई भी लाचार व्यक्ति व्यवसाय खोलकर अपना जीवन यापन सही ढंग से कर सके।

मौके पर- सुनील कुमार देहाती तुषार कृष्ण मिश्रा सहित कई गणमान्य एवं सीएससी संचालक उपस्थित थे! Updated by gaurav gupta

loading...