बेतिया(संवावदाता गोलू शुक्ला) – मझौलिया पश्चिम चंपारण बीडीसी की बैठक में अधिकारियों की उपस्थिति नहीं होने पर सदन में हुआ हंगामा समिति सदस्यों ने किया बहिष्कार लाल सरैया समिति सदस्य गुड्डी रानी दास गुप्ता ने सदन में मचाया धमाल अपने क्षेत्र में विकास की अनदेखी का लगाया आरोप बीटीसी की अगली बैठक आगामी 30 दिसंबर को सोमवार को स्थानीय मनरेगा भवन में आयोजित बीडीसी की बैठक काफी हंगामेदार रही बैठक में प्रखंड प्रमुख सुनैना देवी उप प्रमुख नंदकिशोर यादव कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप कुमार साहित्य सभी समिति सदस्य मुखिया आदि उपस्थित थे लेकिन वीडियो सी ओ थानाध्यक्ष चिकित्सक सीडीपीओ पशुपालन विभाग बैंक आदि की अनुपस्थिति पर भड़के समिति सदस्यों ने बीच में ही सदन से निकलकर आक्रोश व्यक्त किया तथा बहिष्कार किया पंचायत समिति सदस्यों का आरोप है कि इस बैठक में मात्र एक कार्यक्रम पदाधिकारी संदीप कुमार उपस्थित है जबकि सभी विभागों के अधिकारियों को इसमें भाग लेने का पत्र भेज दिया गया था लेकिन इसके बावजूद भी अधिकारियों का सदन में उपस्थित न होना सदस्यों ने अपनी तौहीन समझा तथा इसे सदन की गरिमा पर चोट समझा समिति सदस्य दशरथ मांझी रानी देवी पूनम देवी खुशबू ने सा आलोक माझी दशरथ राम सत्रुघन साह जो हादसा आदि ने बताया कि सदन में सभी विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में उनके संबंधित विभागों की जन समस्याओं को प्रस्तुत किया जाता है तथा उनका निराकरण किया जाता है हम सभी जनता के चुने हुए सेवक हैं जनता की समस्याओं को उठाना तथा उस पर बहस करते हुए निराकरण करना हम लोगों का कर्त्तव्य है लेकिन अधिकारियों की उपस्थिति से जनता की समस्या का निराकरण नहीं हो पाया कथा सभी का समय भी व्यर्थ गया किसी भी प्रकार के विकास योजनाओं पर चर्चा नहीं हुई तथा आज की बैठक व्यर्थ चली गई वहीं लाल सरैया पंचायत की समिति सदस्य गुड्डी रानी दासगुप्ता ने सदन में जोरदार ढंग से अपनी आवाज उठाते हुए अपने क्षेत्र में विकास कार्यों के प्रति अधिकारियों की अनदेखी पर आक्रोश व्यक्त किया तथा कहा कि मेरे क्षेत्र में विकास का ना होना किसी भी विकास योजनाओं को नहीं भेजना या मेरे साथ तथा जनता के साथ सरासर अन्याय है इस अन्याय का विरोध मैं जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक का दरवाजा खट खट आऊंगी सदन में उपस्थित एकमात्र अधिकारी पियो संदीप कुमार ने सदस्यों की बातों की जानकारी लेते हुए उत्तर देने का प्रयास किया लेकिन सदस्यों का कहना था कि मनरेगा पदाधिकारी सिर्फ मनरेगा संबंधी समस्याओं की जानकारी दे पाएंगे अन्य विभागों की जानकारी समस्या का निराकरण कैसे कर पाएंगे जब तक सदन चला समिति सदस्य रमप्रभा देवी पति नारायण यादव ने चीनी मिल द्वारा अपने खेत का जनरल वैरायटी लेने कथा जनता का वैरायटी लेने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए सदन से अनुरोध किया कि इस बाबत चीनी मिल अपने खेत का जनरल गन्ना तथा किसानों का वैरायटी गन्ना लेकर भेदभाव कर रहा है साथ ही उन्होंने श्यामपुर में बाढ़ से क्षतिग्रस्त पुलिया के त्वरित निर्माण की मांग की साथी जर्जर तारों को बदलने का अनुरोध भी सदन में किया उप प्रमुख नंदकिशोर यादव ने बताया कि अधिकारियों का सदन में ना आना अच्छी बात नहीं है इस पर कार्यवाही होनी चाहिए वहीं प्रखंड प्रमुख सुनैना देवी ने भी कहा कि अधिकारियों की अनुपस्थिति की शिकायत जिला पदाधिकारी से की जाएगी उन्होंने बताया कि बीडीसी की अगली बैठक आगामी 30 दिसंबर को होगी इस बैठक में मुखिया देव शरण प्रसाद डॉ मुकेश कुमार आशा देवी अनिल बैठा देव नारायण स्वामी अरविंद कुमार गिरी सोहम शाह सुनील कुमार तिवारी कमलावती देवी निर्मला तिवारी चंद किशोर सिंह मेनका देवी समेत सभी पंचायतों के मुखिया तथा समिति सदस्य उपस्थित थे। updated by gaurav gupta

loading...