*सहरसा से हमारे संवाददाता राजेश कुमार डेनजिल कि एक रिपोर्ट*

सत्तौर पंचायत में जागरुकता सभा कर लोगों को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित किया गया.

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत कोसी तटबंध के भीतर के लोगों को शौचालय निर्माण हेतु एक जागरूकता बैठक का आयोजन शनिवार को सत्तौर पंचायत में किया गया. हमारे संवाददाता राजेश कुमार डेनजिल ने बताया कि
आयोजित जागरूकता बैठक में जिला पदाधिकारी डॉ शैलजा शर्मा ने भाग लेकर आयोजित जन सभा को संबोधित किया. जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि महिलाएं अपने आप में एक शक्ति केन्द्र है. महिलाएं अगर संकल्प कर ले तो हर समाज में शौचालय निर्माण हो सकता है. एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं दूर हो सकती है. सिर्फ शौचालय निर्माण का संबंधित विषय नहीं है.

बल्कि बच्चों को संस्कार देने की पहल है. बच्चों में यदि स्वच्छता के संबंध में जागरूकता आएगा तो यह पीढ़ी दर पीढ़ी स्वच्छता का माहौल और संस्कृति का निर्माण होगा. महिलाएं अपने पति एवं बच्चों के स्वास्थ्य एवं दीर्घायु के लिए विभिन्न तरह के व्रत रखकर ईश्वर से कामना करती है. लेकिन अपने घर परिवार में स्वास्थ्य संबंधी शौचालय निर्माण एवं रखरखाव हेतु कभी विचार नहीं करती है. अगर

महिलाएं एक दृष्टिकोण से सोचें कि अपने पति एवं बाल बच्चों की दीर्घायु के लिए व्रत नहीं स्वास्थ्य एवं स्वच्छता जरूरी है. तो हर घर में शौचालय निर्माण होगा. और घर से बीमारियां दूर होगी. और हमारा बच्चा भी विकास के पथ पर बढ़ कर एक नया मंजिल तक पहुंच सकता है. जिला पदाधिकारी ने कहा कि खुले में शौच जाते हैं जिसके कारण कई तरह के बीमारियों एवं गंदगीयों को अपने भी घर के अंदर ले आते हैं. स्वास्थ्य सम्मान संस्कार और बेहतरीन संस्कृति के लिए शौचालय निर्माण करवाना अति आवश्यक है. मौके पर उप विकास आयुक्त राजेश कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख समीम अख्तर पप्पू, प्रखंड विकास पदाधिकारी

विवेक रंजन, पंचायत के मुखिया नारायण यादव,राहुल मुखिया सहित कोसी तटबंध के भीतर के सभी पंचायत के प्रतिनिधि सहित हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लेकर आयोजित बैठक को हजारो कि सभा में तब्दील कर दिया. मौके हजारो महिलाएॅ ने अपने घर में शौचालय निर्माण कराने का एवं करने का संकल्प लिया.

loading...