गया(संवावदाता धीरज गुप्ता) – केन्द्रीय विद्यालय क्र.1 ,गया प्रांगण में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विद्यालय के छात्र –छात्राओं के सम्मुख किया गया एवं विद्यार्थियों के साथ साथ,शिक्षक व
अभिभावक गण भी इस कार्यक्रम से लाभान्वित हुए ताकि वे अपने बच्चों को तनावमुक्त होकर परीक्षा में शामिल होने हेतु प्रेरित कर सकें और कुशल मार्ग दर्शन कर सकें।माननीय प्रधानमंत्री महोदय की दूरगामी सोच का प्रमाण है यह कार्यक्रम है जिसके द्वारा एक बहुत बड़ी समस्या, विद्यार्थियों का परीक्षा में तनावग्रस्त होकर अपना बेहतर प्रदर्शन न कर पाने की स्थिति के निवारण का प्रयास किया जा रहा है।जिसमें माननीय प्रधानमंत्री महोदय ने स्वयं देशभर के छात्र छात्राओं,शिक्षकों व अभिभावकों से इन समस्याओं पर विचार विमर्श कर इन्हें दूर करने के सूत्र बताएं है जो निश्चित रूप से बच्चों के लिए कारगर सिद्ध होगा।विदित हो कि हमारे विद्यालय के दो शिक्षकों ए.के. सिन्हा(प्र.स्ना.गणित)और आरती कु.(प्र.स्ना.-विज्ञान) के साथ साथ एक छात्र पल्लवी कुमारी ग्यारहवीं ब का चयन भी परीक्षा में चर्चा कार्यक्रम में हुआ है जो आज तालकटोरा मे हो रहे इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए एवं विद्यालय में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय में एक परिचर्चा आयोजित की गयी जिसमें विभिन्न शिक्षकों –डॉ. सुषमा सिंह,निवेदिता, शशि शेखर और डॉ आर. बानो ने विद्यार्थियों के मन से परीक्षा के भय को निकाल कर बेहतर प्रदर्शन करने हेतु उन्हें प्रेरित किया और अभिभावकों से भी अपील की कि वे अपने बच्चों को एक स्वस्थ वातावरण प्रदान करें ताकि बच्चे बिना किसी तनाव के अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें। समस्त शिक्षकों ने विद्यार्थियों को तनाव के शारीरिक व मानसिक लक्षण व उनसे निजात पाने के उपाय भी बताये और इस परिचर्चा के दौरान शिक्षकों द्वारा एक प्रश्नोत्तरी आयोजित की गयी जिसमे प्रधानमंत्री महोदय के सुझावों व जानकारियों पर आधारित प्रश्न छात्र-छात्राओ से पूछे गये और समस्त विद्यार्थियों ने इन समस्त प्रश्नों का बड़े उत्साहपूर्वक और सटीक उत्तर दिया जिसमें प्रकृति प्रिया,नितीश कुमार अटल,अंकिता,ख़ुशी आदि का प्रदर्शन सराहनीय रहा है इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य महोदय अंजनी कुमार ने अपने संबोधन वक्तव्य में परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम का महत्त्व बताते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी की दूरगामी सोच व हितकर प्रयासों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ये समस्त कार्यक्रम हमारे देश के भविष्य को सुदृढ़ बनाने हेतु आयोजित किये जा रहे हैं और हमारे देश के भविष्य हैं ये हमारे बच्चे जिन्हें यदि उचित समय पर सही मार्गदर्शन प्रदान किया जाये तो इनके व्यक्तित्व व भविष्य का सर्वोत्कृष्ट विकास होगा और तभी हमारा देश भी समुन्नत होकर प्रगति कर सकेगा और इसके साथ ही प्राचार्य महोदय ने कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को शुभकामनाओ सहित तनाव रहित रहने के सूत्र भी बताये।सम्पूर्ण कार्यक्रम का संचालन डॉ.नूपुर तिवारी ने किया और कार्यक्रम की जानकारी सुचना जनसंपर्क अधिकारी नवीन कुमार झा ने दी।updated by gaurav gupta