पटना-बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी की अध्यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
-बीपीएससी और यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले एससी, एसटी छात्रों को क्रमशः 50000 और 1 लाख की प्रोत्साहन राशि देने का निर्णय लिया गया .
-सरकारी छात्रावास में रहने वाले एससी, एसटी छात्रों को 1 हज़ार की अनुदान राशि हर महीने साथ ही अनाज भी दिया जायेगा,
-राजगीर मलेमास मेले को राजकीय मेला का दर्जा देने की सहमति हुई .
-औपचारिक रूप से पासवान जाति को महादलित का दर्ज़ा मिलेगा .
-पूर्णिया में फ्रोजन सीमेन बैंक की स्थापना|होगी .इस तरह की कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए अनुभवी आँखें न्यूज़ के लिए –बिट्टू कुमार की रिपोर्ट
loading...