कुमारखंड (मधेपुरा) – मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड परिसर में बाढ़ आश्रय स्थल में औलिया आध्यात्मिक अनुसंधान केंद्र वैशाली एवं सेंटर फॉर कैटेराईज़िंग चेंज के तत्वधान में तीन दिवसीय आवासीय क्षमतावर्धन एक सौ निर्वाचित महिला वार्ड सदस्यों को मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण विषय पर प्रशिक्षण दिया गया।इस प्रशिक्षण में पटना से आए हुए प्रशिक्षक के रूप में राकेश पांडे एवं बेबी दत्ता के द्वारा वार्ड सदस्यों को पंचायती राज अधिनियम, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी गर्भावस्था में गर्भवती महिलाओं की देखभाल ,नवजात बच्चों को स्तनपान जैसे गंभीर विषय पर जानकारी दिया गया। प्रशिक्षण उपरांत सभी महिला वार्ड सदस्यों को प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक ब्रजेश कुमार, बीपीएम नीरज कुमार, प्रखंड जीविका नीरज कुमार ,प्रखंड कुशल युवा केंद्र कुमारखंड के संचालक ललन कुमार द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया ।इस पर प्रशिक्षण में पऔलिया आध्यात्मिक अनुसंधान केंद्र के समन्वयक राम कृष्ण। समेत मौके पर क्षेत्रीय कार्यकर्ता रुपेश कुमार ,रंजीत कुमार रंजन, सत्यम कुमार सिंह, नितीश कुमार एवं सभी प्रशिक्षु एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। रिपोर्ट- चंचल कुमार के साथ अंशु कुमार, updated gaurav gupta

loading...