दरभंगा(संवाददाता कौशल कुमार मिश्रा) – जिला बजरंग दल रक्त समूह के संयोजक राजीव प्रकाश मधुकर की अध्यक्षता में शुक्ला ब्लड बैंक के प्रांगण में 14 फरवरी को शहादत दिवस के रूप में रक्तदान शिविर लगाकर मनाया आज इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डॉ मृदुल कुमार शुक्ला चेयरमैन (दलाल रिसोर्ट, रोज द मेडिसिटी, आईबी स्मृति आरोग्य सदन ,शुक्ला मेडिसिटी ब्लड बैंक ) सत्य प्रकाश झा थाना प्रभारी (विश्वविद्यालय थाना) सूबेदार मुकेश कुमार सिंह प्रबंधक (शुक्ला मेडिसिटी ब्लड बैंक) उपस्थित हुए इस कार्यक्रम का शुभारंभ भारत के वीर शहीद जवानों को याद किया गया उनके चित्र पर पुष्प माला अर्पित किया गया वही सभी अतिथियों के द्वारा पुष्प चक्र और दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी गई वह इस मौके पर दरभंगा जिला बजरंग दल रक्त समूह के कार्यकर्ताओं ने अपना सुरक्षित रक्तदान कर वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की वह इस मौके पर राजीव प्रकाश मधुकर 15 में रक्तदान किया प्रभात प्रसाद छठा रक्तदान किया सुधांशु कुमार महतो अभिषेक कुमार रोहित कुमार संतोष महतो रोशन कुमार प्रमोद कुमार गुप्ता अनिकेत गौरव नीरज कुमार सिंह बैदनाथ कुमार अनिल मलिक किसले ठाकुर सौरभ ओझा वही इस मौके पर डॉ एमके शुक्ला ने कहा कि आज के दिन लोग और नई पीढ़ी के बच्चे अपने संस्कृतिक से हटकर दूसरे के बनाए हुए सांस्कृतिक व्यवस्था को अपना रहे हैं आज के दिन माता पिता दिवस उत्सव एवं शहादत दिवस उत्सव है आज के दिन हमारे उन भारत के शहीद वीर जवानों को याद करना चाहिए जिन्होंने हम लोगों की सुरक्षा और राष्ट्र की सुरक्षा के लिए अपनी जान लगाकर बॉर्डर पर कुर्बान होते हैं आज के दिन अवश्य वीर योद्धाओं को याद करना चाहिए उनको श्रद्धांजलि देना चाहिए वही अपने घरों में माता-पिता का पूजन करना चाहिए वह इस मौके पर पुलिस निरीक्षक सत्य प्रकाश झा जी ने कहा दरभंगा जिला बजरंग दल अप समूह हमेशा से समाज के बीच में अच्छे कार्य करते आए हैं और इन लोगों के द्वारा ही शहीदों जवान को याद किया जाता है और देशभक्तों को भी याद किया जाता है साथ में मैं उन सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करता हूं जिन्होंने इस कार्य हेतु अपना रक्तदान कर भारत के शहीद वीर जवान को अपना रक्तदान लेकर श्रद्धांजलि अर्पित किया इसके लिए मैं आभार प्रकट करता हूं साथ में आगे बढ़-चढ़कर समाज के बीच में इन लोगों का काम हो उसके लिए मंगल कामना करता हूं।

updated by gaurav gupta 

loading...