दिल्ली :- में इस समय अवैध अतिक्रमण पर जबरदस्त कार्यवाहियां की जा रही हैं। जो भी दुकान या इमारत अनाधिकृत रूप से बनी हैं। उस पर तोड़ फोड़ की जा रही हैं। आपको बता दें कि माॅडल टाउन एसडीएम विरेन्द्र सिंह ने इससे पहले भी एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ कार्यवाहियां की हैं जिससे वे चर्चा में आये और उनके कार्यों पर लोगो ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की हैं। इस बार फिर से एसडीएम विरेन्द्र सिंह ने किंग्सवे कैंप से विजय नगर तक रेहड़ी पटरी हटवाईं गई। यही नहीं अवैध रूप से बनी दुकानों पर भी जेसीबी मशीन चलवाई। एमसीडी के दस्ते के साथ माॅडल टाउन एसडीएम विरेन्द्र सिंह पीपी ज्वैलर्स को भी तोड़ने पहुंचे। पीपी ज्वैलर्स के अलावा एनडीपीएल के उस दफतर पर भी कार्रवाई की गई जो सड़क की ओर बना हुआ था। इन सभी पर कार्रवाई करने के बाद चर्चाओं का बाजार भी गरम हो गया है। माॅडल टाउन एसडीएम विरेन्द्र सिंह ने बताया कि जहां भी अतिक्रमण होगा, उस पर कार्रवाई की जायेगी। चाहे वह किसी भी विभाग का हो या फिर गरीब या अमीर का। उन्होंने कहा कि हमने उस एनडीपीएल के दफतर पर भी कार्रवाई की है जो सड़क के बाहर निकला था। बुराड़ी में भी जहां सिटी मजिस्ट्रेट बैठते थे वहां भी हमने कार्रवाई की है। इसके अलावा आगे भी जहां अतिक्रमण होगा वहां पर कार्रवाई हम करते रहेंगे। अतिक्रमण पर कार्यवाहि करने के दौरान एमसीडी अधिकारियों के अलावा एसडीएम के सहयोगी राजकुमार भी मौजूद थे। अनुभवी आँखें न्यूज़